UPSSSC BCG Technician Mains : यूपीएसएसएससी बीसीजी में नौकरी का मिलेगा सुनहरा मौका, आज से शुरू आवेदन

यूपीएसएसएससी बीसीजी में नौकरी का मिलेगा सुनहरा मौका, आज से शुरू आवेदन
UPT | यूपीएसएसएससी बीसीजी में आनेदन शुरू

Jul 08, 2024 15:42

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बीसीजी तकनीशियन मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो बीसीजी...

Jul 08, 2024 15:42

Lucknow News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बीसीजी तकनीशियन मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो बीसीजी तकनीशियन के पदों के लिए इच्छुक हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी बदलाव करने के लिए अंतिम तिथि 14 जुलाई 2024 तक रहेगी। उम्मीदवार पीईटी 2023 के अंकों के आधार पर बीसीजी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 255 रिक्तियों को भरना है।


पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता : आवेदकों को विज्ञान विषय से उत्तीर्ण 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही, वे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से तपेदिक कार्यक्रम प्रबंधन में दो वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त करने के अधिकारी होने चाहिए।

आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी अनुसार सरकारी निर्धारित नियमों के अनुसार।

आवेदन शुल्क : सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को बीजेसीजी तकनीशियन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • मुखपृष्ठ पर उपलब्ध 'लाइव विज्ञापन' टैब पर क्लिक करें।
  • बीसीजी तकनीशियन मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

Also Read

विधवा बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति का हक, विवाह या वैवाहिक स्थिति बाधा नहीं

23 Nov 2024 09:34 AM

लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला : विधवा बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति का हक, विवाह या वैवाहिक स्थिति बाधा नहीं

हाईकोर्ट ने बीएसएनएल को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ता की अनुकंपा नियुक्ति की अर्जी पर दो महीने के भीतर विचार करे। कोर्ट ने कहा कि महज वैवाहिक स्थिति के आधार पर उसकी अर्जी खारिज करना अनुचित है। और पढ़ें