यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी : हाईस्कूल में 100 फीसदी बच्चे पास, 12वीं का भी परिणाम घोषित

हाईस्कूल में 100 फीसदी बच्चे पास, 12वीं का भी परिणाम घोषित
UPT | यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी

Aug 02, 2024 15:17

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा-2024 का परिणाम गुरुवार देर शाम घोषित कर दिया गया। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि छात्र और छात्राएं अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।

Aug 02, 2024 15:17

Short Highlights
  • यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी
  • हाईस्कूल में 100 फीसदी बच्चे पास
  • अप्रैल में आया था मुख्य परीक्षा का परिणाम
Lucknow News : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा-2024 का परिणाम गुरुवार देर शाम घोषित कर दिया गया। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि छात्र और छात्राएं अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। परीक्षा 20 जुलाई को प्रदेश भर के 93 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 20,729 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 18,882 उपस्थित हुए, जिनमें से सभी को उत्तीर्ण घोषित किया गया।

20 जुलाई को हुई थी परीक्षा
इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 23,634 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 22,298 ने परीक्षा दी। इनमें से 20,284 विद्यार्थी यानी 90.97 प्रतिशत पास हुए हैं। लड़कों में 90.82 प्रतिशत और लड़कियों में 91.16 प्रतिशत ने सफलता प्राप्त की है। यह परीक्षा 20 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की गई थी और राज्यभर में कुल 93 केंद्रों पर संपन्न हुई। छात्रों के परिणाम UPMSP की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

अप्रैल में आया था मुख्य परीक्षा का परिणाम
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। 10वीं की परीक्षा में कुल 89.55 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा में 82.60 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। हाईस्कूल में 86.05 प्रतिशत लड़के और 93.40 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं, जबकि इंटरमीडिएट में 77.78 प्रतिशत लड़के और 88.42 प्रतिशत लड़कियां सफल रही थीं। यह परीक्षा 2024 में कुल 55,25,308 छात्रों ने दी थी।

55 लाख छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 22,298 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। जो विद्यार्थी एक या दो विषयों में फेल हुए थे, उनके लिए UPMSP ने यह कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की थी। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए 55,25,308 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 10वीं की परीक्षा में 29,47,311 और 12वीं की परीक्षा में 25,77,997 छात्र शामिल हुए थे। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया, जबकि 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया।

Also Read

दुष्कर्म के मामले में नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज

20 Sep 2024 01:50 PM

लखनऊ गायत्री प्रजापति को हाई कोर्ट से झटका : दुष्कर्म के मामले में नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज

पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। अदालत ने दुष्कर्म के मामले में गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका खारिज कर दी है। और पढ़ें