चार लेन का फ्लाईओवर मेदांता अस्पताल के पास से शुरू होगा और दूसरी ओर निलमथा जाने वाली रोड तक जाएगा। अमूमन लोग स्टेडियम, मॉल, मेदांता अस्पताल जब आते हैं...
बदलता उत्तर प्रदेश : लखनऊ में शहीद पथ पर बनेगा 70 मीटर फोर लेन फ्लाईओवर, शासन को भेजा गया प्रस्ताव
Jan 15, 2025 16:20
Jan 15, 2025 16:20
शहीद पथ पर 70 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा
अब इकाना स्टेडियम में मैच के बाद भीड़ से शहीद पथ जाम नहीं होगा और न ही त्योहारों में प्लासियो, लुलु मॉल घूमने वालों के कारण एयरपोर्ट व मेदांता जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि शहीद पथ पर लोक निर्माण विभाग 70 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनवाने जा रहा है।
यातायात होगा सुगम
जानकारी के अनुसार,चार लेन का फ्लाईओवर मेदांता अस्पताल के पास से शुरू होगा और दूसरी ओर निलमथा जाने वाली रोड तक जाएगा। अमूमन लोग स्टेडियम, मॉल, मेदांता अस्पताल जब आते हैं तो सर्विस लेन पर उतरने के बाद यू-टर्न होकर शहीद पथ पर चढ़ना पड़ता है। अब शहीद पथ पर चढ़ने के दो विकल्प होंगे। पहला, वह अंडरपास का प्रयोग कर सकेंगे और दूसरा, फ्लाईओवर का।
25 हजार वाहनों का लोड होगा विभाजित
इसी के साथ, इससे शहीद पथ पर चलने वाले 25 हजार वाहनों का लोड भी बंट जाएगा। वर्तमान में अंडरपास पर वाहनों का लंबा जाम लग जाता है और वीआईपी मूवमेंट भी प्रभावित होता है। लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि शहीद पथ पर प्रस्तावित चार लेन फ्लाईओवर के जरिए लोग दाएं और बाएं आ जा सकेंगे।
निलमथा और छावनी सीधे जुड़ेंगे
इसकी डिजाइन व प्रस्ताव बनाकर शासन को अप्रूवल के लिए भेजा जा चुका है। इसके निर्माण में लगभग ढाई करोड़ खर्च होंगे। इसके बनने से निलमथा व छावनी का एक बड़ा क्षेत्र भी सीधे शहीद पथ से जुड़ जाएगा। इसी तरह भविष्य में लखनऊ विकास प्राधिकरण एक फ्लाईओवर जी-20 रोड से शालीमार वन वर्ल्ड की ओर बनाने की योजना बना रहा है।
शहीद पथ पर दो फ्लाईओवर से जुड़ेंगे आउटर रिंग रोड
गोमती नदी के किनारे व इकाना स्टेडियम से पहले बने ग्रीन कॉरिडोर के चौथे चरण में इसे बनाया गया। इसके बाद लोग आसानी से आउटर रिंग रोड से जुड़ जाएंगे। कुल मिलाकर, शहीद पथ पर दो फ्लाईओवर आगामी दो से तीन साल में बनने वाले हैं। भारी व हल्के वाहन शहर के बाहर ही बाहर आउटर रिंग रोड से निकल सकते हैं।
मंजूरी के बाद जल्द शुरू होगा निर्माण
शहीद पथ पर मेदांता अस्पताल के पास 70 मीटर लंबा फोर लेन फ्लाईओवर का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। सहमति मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस फ्लाईओवर के बनने से काफी राहत मिलेगी।
Also Read
15 Jan 2025 10:43 PM
यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। महिला को HMPV पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था... और पढ़ें