आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए कांग्रेस पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को न्योता दिया गया है। इनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं।
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह : विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा- नहीं हो रही राम मंदिर पर कोई राजनीति
Jan 01, 2024 14:05
Jan 01, 2024 14:05
‘खड़गे को खुद दिया निमंत्रण’
आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए कांग्रेस पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को न्योता दिया गया है। इनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं। इसके आगे उन्होंने यह भी कहा कि समारोह में जो भी आएगा उसे सम्मान दिया जाएगा। स्थान दिया जाएगा। आलोक कुमार ने कहा कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन को इसीलिए तो निमंत्रण दिया गया था कि ये तमाम लोग राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आएं। खड़गे के पास तो वह खुद गए थे। अधीर रंजन चौधरी के पास विश्व हिन्दू परिषद और ट्रस्ट के लोग गए थे। श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा खुद जाकर सोनिया गांधी को निमंत्रण देकर आए हैं।
’राजनीति होती तो विपक्ष नेता को क्यों देते निमंत्रण’
आलोक कुमार ने कहा कि हमने विपक्ष के नेताओं को जब निमंत्रण दिया है तो प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने पर क्या आपत्ति हो सकती है। आलोक कुमार ने आगे कहा कि राम मंदिर पर अगर राजनीति करनी होती तो हम विपक्ष के नेताओं को न्योता क्यों देते। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष होने के नाते सोनिया गांधी को निमंत्रण दिया है। अगर राजनीति करनी होती तो उन्हें क्यों देते निमंत्रण। आलोक कुमार ने कहा कि वह यह बार-बार दोहराते रहे हैं कि अगर वो आएंगे तो हम उनको सम्मान देंगे। स्थान देंगे और स्वागत करेंगे। आलोक कुमार ने कहा कि हमने बाकी प्रमुख दलों के अध्यक्षों को भी बुलाया है। ये कार्यक्रम पूरे देश का सबका स्वागत है।
Also Read
8 Jan 2025 06:54 PM
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास में रह रहे छात्रों को मेस फीस जमा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है। प्रशासन का कहना है कि अगर निर्धारित तिथि तक फीस जमा नहीं की गई, तो हर दिन 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस फैसले से छात्रों में काफी... और पढ़ें