मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रवर्तन टीम का बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह के निर्देश पर गठित टीमों ने लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर 35 किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी।
Lucknow News : विजिलेंस ने 55 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, कटियाबाजों पर एफआईआर दर्ज
Oct 18, 2024 18:17
Oct 18, 2024 18:17
चार घरों में चोरी से जलती मिली बिजली
अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह ने बताया कि लेसा द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ सिंह ने बीकेटी के शिवपुरी में जगरानी और गोविन्द प्रसाद के घर में पांच-पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। जांच की तो केबल में कटिया लगाकर और एक मीटर से अतिरिक्त तार लगाकर बिजली चोरी मिली। इसके अलावा लेसा तृतीय के प्रभारी निरीक्षक सैयद मोहम्मद ने गुलिस्ता कालोनी में मसरत नूर खान के घर में 14.850 किलोवाट और दीपक गिदवानी के घर में 10.700 किलोवाट बिजली चोरी मिली।
इन जिलों में भी बिजली चोरी पकड़ी
अंकिता सिंह ने बताया कि रायबरेली में प्रवर्तन दल प्रभारी निरीक्षक बद्री प्रसाद ने चेकिंग अभियान के दौरान रीवा निवासी कृष्ण देव को पांच किलोवाट की बिजली चोरी करते पाया गया। इसके अलावा शाहजहांपर में हिजमा निवासी लालूराम के घर में 05 किलोवाट, झाला बन्थरा दिसमा में हरिप्रीत सिंह के यहां पांच किलोवाट और कल्याणपुर गांव में योगेश्वर सिंह के घर से भी पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी।
Also Read
8 Jan 2025 09:55 PM
भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें