ठाकुरगंज इलाके में पथरी का इलाज कराने आई एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। मड़ियांव निवासी रामा रविवार को इलाज के लिए ठाकुरगंज स्थित भरत अस्पताल आई थीं।
Lucknow News : अस्पताल के बाहर महिला से ठगी, गहने उतरवाकर थमाई नकली नोटों की गड्डी, जांच में जुटी पुलिस
Nov 17, 2024 18:40
Nov 17, 2024 18:40
एक नोट था और बाकी कागज की कटिंग
रामा ने बताया कि युवकों ने उन्हें विश्वास में लेकर उनके सारे गहने उतरवा लिए और नोटों की एक गड्डी पकड़ा दी। गड्डी खोलने पर पता चला कि ऊपर एक असली ₹100 का नोट था और बाकी कागज की कटिंग। ठगी का अहसास होने पर महिला ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
सीसीटीवी में कैद हुए ठग
घटना के बाद पुलिस ने अस्पताल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वीडियो में दोनों युवक रामा से बातचीत करते हुए और उन्हें कुछ देते हुए नजर आए। फुटेज में दिखाई दिया कि युवक महिला को कुछ समझाने का इशारा करते हुए वहां से निकल जाते हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और ठगों की पहचान की कोशिश जारी है।
Also Read
17 Nov 2024 09:15 PM
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित अवध फिल्म फेस्टिवल में रविवार को मास्टर क्लास में वरिष्ठ रंगकर्मी और अभिनेता डॉ. अनिल रस्तोगी ने कहा कि फिल्म बनाने और कला के क्षेत्र में उम्र मात्र एक नंबर है। और पढ़ें