जीसीआरजी महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत सोमवार को हो गयी। पहले दिन तीन लीग मैच खेले गये। स्काई सुपर ने डाइनामिक को 77 रन से हरा दिया।
जीसीआरजी महिला क्रिकेट लीग : चांदनी की घातक गेंदबाजी, स्काई ने डाइनामिक को हराया
Nov 11, 2024 21:24
Nov 11, 2024 21:24
डायनेमिक 125 रन पर सिमटी
स्काई सर्फर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट गवांकर 202 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज टेथियर फातिमा ने अपनी टीम में सर्वाधिक 69 रन का योगदान दिया। वहीं शशि बाला 45 रन और अप्रिता 28 रन बनाईं। वहीं डायनेमिक की पूरी टीम 125 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और स्काई ने 77 रन से मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज आयुषी श्रीवास्तव ने अपनी टीम में सर्वाधिक आयुषी श्रीवास्तव ने 58 रन बनाईं। वहीं सोनल ने 13 रन का योगदान दिया।
ब्रेव ने छह विकेट से जीता मैच
वहीं दूसरे मैच में माइटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाये। नैन्सिका यादव ने 18 रन बनाये। वहीं महिमा शुक्ला ने 14 रन का योगदान दिया। वहीं विक्टोरी की टीम ने तीन विकेट गवांकर ही 96 रन बना लिये और मैच को सात विकेट से जीत लिया। दिवा श्रीवास्तव ने 32 रन बनाएं वहीं सलामी बल्लेबाज शर्गुन यादव ने 31 रन का योगदान दिया। तीसरे मैच में ग्लोरियस ज्वाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट गवांकर 165 रन बनाये। अपनी टीम में सर्वाधिक अरोमा त्यागी ने 46 रन का योगदान दिया। वहीं ब्रेव की टीम ने चार विकेट गवांकर 169 रन बना लिये और मैच को छह विकेट से जीत लिया।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 AM
केशव मौर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास है। हर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगाना फैशन बन चुका है। देश का भरोसा भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है, कांग्रेस और राहुल ग... और पढ़ें