जीसीआरजी महिला क्रिकेट लीग मैच में बृहस्पतिवार को पावर प्लेयर्स ने ब्रेव ब्लेजर्स को सात रन से हराया। पावर के दिग्गज अदिमा मिश्रा ने 10 रन पर तीन विकेट लेकर शानदार पारी खेली।
जीसीआरजी महिला क्रिकेट लीग : अदिमा की बेहतरीन गेंदबाजी से पावर प्लेयर्स ने जीता मैच
Nov 21, 2024 22:02
Nov 21, 2024 22:02
रिधिमा ने सबसे ज्यादा रन बनाए
अपनी टीम में सबसे ज्यादा रिधिमा यादव ने 44 रन का योगदान दिया। अंश तिवारी ने जहां 19 बनाये। वहीं खुशी एक रन बना सकी। इस तरह ब्रेव ब्लेज़र्स की टीम 119 रन ही बनाकर वापस लौट गई और पावर प्लेयर्स ने सात रन से मैच जीत लिया। अपनी टीम में सबसे ज्यादा अमीर साबिथ सिंह ने 39 रन बनाए। वहीं ताशु सिंह ने 37 रन का योगदान दिया, जबकि तनु सिंह ने 16 रन बनाये। वहीं इशिता ज्यूस, मनिया शून्य पर ही लौट आई।
यूनिटी ने नार्डन रेलवे को हराया
यूनी क्रिकेट अकादमी ने नार्डन रेलवे क्रिकेट अकादमी को 23 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में यूनिटी के बैटल बैटर फ्रेंडली जैन ने शानदार 61 रन बनाए। वहीं गौरी शंकर ने शानदार पारी खेलते हुए तीन विकेट झटके। यूनी क्रिकेट अकादमी ने सबसे पहले 35 ओवर में सात विकेट गावंकर के 224 रन बनाए। बैटमैन फ्रेंडशिप जैन ने 11 चौकों के साथ 61 रन बनाए। प्रणव छह रन बनाकर आउट हो गए, जबकि स्मोकर रिजवी ने 46 रन का योगदान दिया।
23 रन से हासिल की जीत
विशाल चौधरी ने 22 रन बनाये। हिमांश शंकर ने 17 रन बनाये। वहीं नार्डन रेलवे क्रिकेट अकादमी की टीम ने 201 रन ही बनाए और युनिट्स की टीम ने 23 रन से मैच जीतकर जीत हासिल की। अपनी टीम में सबसे ज्यादा चंद्रा ने बनाए 48 और अंजुल मिश्रा ने 46 रन बनाए, जबकि निकेल बल्लेबाज सुरजीत ने 34 रन बनाए। विलक्षण यादव ने दिया 22 रन का योगदान रहा।
Also Read
22 Nov 2024 01:22 AM
यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें