मंडलायुक्त रोशन जैकब सोमवार को लखनऊ पब्लिक स्कूल में आयोजित समावेशी शिक्षा कार्यशाला में पहुंची। मंडलायुक्त ने इस दौरान अधिकारियों और शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों को लेकर सीख दी।
समावेशी शिक्षा : दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाने पर जोर
Oct 28, 2024 18:05
Oct 28, 2024 18:05
दिव्यांग बच्चों के प्रति शिक्षकों की जिम्मेदारी
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने उपस्थित शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों के प्रति सजग रहने और समावेशी शिक्षा की ओर निरंतर प्रयासरत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल एक बच्चे को नहीं, बल्कि पूरी पीढ़ी और समाज को शिक्षित करते हैं। इसलिए दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जैकब ने विशेष रूप से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि लखनऊ मंडल के सभी दिव्यांग बच्चों का नामांकन हो और उन्हें उचित शिक्षा प्राप्त हो सके।
समावेशी शिक्षा को सफल बनाने के लिए नियमित प्रशिक्षण
कार्यशाला में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए समावेशी शिक्षा में उनकी जिम्मेदारियों पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों को इस दिशा में सतत काम करते रहने की सलाह दी और समावेशी शिक्षा को सफल बनाने के लिए नियमित प्रशिक्षण और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। वर्मा ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे दिव्यांग बच्चों को बराबरी का शिक्षा अवसर प्रदान करें ताकि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके।
प्रशिक्षण सत्र का सफल समापन
कार्यशाला में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें दिव्यांगजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के वरिष्ठ अधिकारियों ने विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ और इस अवसर पर सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों ने समावेशी शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। विद्यालय प्रबंधन ने कार्यशाला के आयोजन में योगदान के लिए सभी अधिकारियों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Also Read
27 Dec 2024 02:12 PM
उन्नाव पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अखिलेश यादव ने 25 दिसंबर को एक वीडियो जारी किया। जिसमें उसने जातिवाद और मानसिक के साथ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। और पढ़ें