काम की खबर : कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, 10 नवंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, 10 नवंबर तक कर सकेंगे अप्लाई
UPT | कंप्यूटर

Nov 03, 2024 11:12

कंप्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत "ओ" लेवल एवं "सी.सी.सी." कोर्स हेतु आवेदन तिथि बढ़ाकर 10 नवंबर 2024 तक कर दी है। इस योजना के पहले चरण में 9,000 से अधिक आवेदक अपना पंजीकरण पहले ही सफलतापूर्वक कर चुके हैं।

Nov 03, 2024 11:12

Lucknow News : योगी सरकार ने अन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत "ओ" लेवल एवं "सी.सी.सी." कोर्स हेतु आवेदन तिथि बढ़ाकर 10 नवंबर 2024 तक कर दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 थी, लेकिन इस तिथि को बढ़ाने का निर्णय राज्य सरकार ने युवाओं के हित में लिया है, जिससे अधिक से अधिक युवा इस प्रशिक्षण योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के पहले चरण में 9,000 से अधिक आवेदक अपना पंजीकरण पहले ही सफलतापूर्वक कर चुके हैं।



10 नवंबर तक जमा करने होंगे सभी जरूरी दस्तावेज
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि आवेदन तिथि बढ़ाने का निर्णय युवा वर्ग को ध्यान में रखकर लिया गया है। इसके तहत अभ्यर्थियों को अपने आवेदन के साथ सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र एवं अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करना होगा। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ सभी जरूरी अभिलेखों को 10 नवंबर 2024 तक संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराना होगा। यह कदम इस योजना की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया गया है।

ये भी पढ़ें : दिवाली बाद भी महंगी उड़ान : बरेली-मुंबई रूट पर तिगुना हुआ किराया, यात्रियों की जेब पर बढ़ा बोझ

पात्रता और चयन प्रक्रिया में सख्ती, प्रतीक्षा सूची भी होगी तैयार
11 नवंबर से 16 नवंबर 2024 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा आवेदकों के आय, जाति प्रमाणपत्र, एवं शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन को लॉक कर दिया जाएगा और जो आवेदन त्रुटिपूर्ण या अपात्र पाए जाएंगे, उन्हें अस्वीकृत किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डिजिटली लॉक की गई सूची को जिला स्तरीय चयन समिति का अनुमोदन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी, ताकि यदि कोई चयनित अभ्यर्थी प्रवेश न ले तो प्रतीक्षा सूची से योग्य अभ्यर्थियों को मौका दिया जा सके।

25 नवंबर से प्रदेशभर में शुरू होगा प्रशिक्षण
चयनित अभ्यर्थियों का 18 नवंबर 2024 से 24 नवंबर 2024 तक संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश और निलिट (NIELIT) में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों का नाम प्रतीक्षा सूची में है, उन्हें प्रवेश न लेने वाले उम्मीदवारों की जगह एलॉट किया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 25 नवंबर 2024 से प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रारंभ होगा। उपस्थिति को आधार-आधारित प्रणाली के तहत दर्ज किया जाएगा, जिससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता और उपस्थिति की सटीकता सुनिश्चित हो सकेगी।

ये भी पढ़ें : यूपी सिपाही भर्ती की फाइनल आंसर शीट जारी : 25 सवाल हुए निरस्त, कट- ऑफ लिस्ट जल्द जारी

व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश
पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने सभी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि द्वितीय चरण की संशोधित समय-सारिणी का निःशुल्क प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाए। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने जिलों में निर्धारित समयानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कानपुर देहात और श्रावस्ती को छोड़कर अन्य सभी जिलों में इस योजना के तहत आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समयबद्ध तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Also Read

दुकान का सामान खरीदकर लौट रहा था घर, पुलिस जांच में जुटी

22 Nov 2024 02:38 PM

लखनऊ दिव्यांग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या : दुकान का सामान खरीदकर लौट रहा था घर, पुलिस जांच में जुटी

बीकेटी थाना क्षेत्र के देवरी रुखारा गांव में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात लोगों ने दिव्यांग युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। और पढ़ें