सोमवार सुबह करीब दस बजे कार्तिक लाल पुल पर पैदल चलकर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह कुछ देर पुल के किनारे खड़ा रहा और अचानक रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी।
Lucknow News : युवक ने गोमती नदी में कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
Jan 20, 2025 14:18
Jan 20, 2025 14:18
लोगों ने तत्काल पुलिस को दी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब दस बजे कार्तिक लाल पुल पर पैदल चलकर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह कुछ देर पुल के किनारे खड़ा रहा और अचानक रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी। पुल पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह नदी में कूद चुका था। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू कराया। कुछ देर की मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया।
कारण जानने के लिए जांच जारी
मदेयगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। उन्होंने कहा युवक के नदी में कूदने का कारण जानने के लिए जांच जारी है। परिवार भी फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।
कार्तिक के नदी में कूदने की खबर सुनकर उसके परिवार के लोग सदमे में हैं। पुलिस ने जब इस घटना की सूचना उसके माता-पिता को दी, तो वे मौके पर पहुंचे। बेटे की मौत की खबर सुनकर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्तिक को अक्सर अकेले देखा जाता था, लेकिन उसके इस कदम से हर कोई हैरान है। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
20 Jan 2025 04:48 PM
यूपी के व्यापारियों, छोटे और बड़े उद्यमियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने व्यापारियों के लिए एक अहम निर्णय लेते हुए 2017-2020 के बीच माल और सेवा कर (जीएसटी) पर लगाए गए ब्याज और अर्थदंड को माफ करने की घोषणा की है। और पढ़ें