Meerut News : पापा! आपने मुझे नई बाइक और मोबाइल नहीं दिलवाए, अब जीना नहीं चाहता, और फिर...

पापा! आपने मुझे नई बाइक और मोबाइल नहीं दिलवाए, अब जीना नहीं चाहता, और फिर...
UPT | मृतक छात्र का फाइल फोटो।

Jun 27, 2024 02:27

परिवार और पिता पर प्यार न करने की बात लिखी है। छात्र अंगद ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि पापा! आपने मुझे नई बाइक और मोबाइल नहीं दिलवाया है, मैं अब जीना नहीं चाहता। इसके बाद उसने गोली मार ली। 

Jun 27, 2024 02:27

Short Highlights
  • सुसाइड नोट में परिवार और पिता पर प्यार नहीं करने की बात
  • पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर दसवीं के छात्र ने की खुदकुशी
  • मां और परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 
Meerut News : मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज गांव में रात मोबाइल चलाने से डांटने पर कक्षा दस के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। छात्र अंगद (14) की जेब से सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने परिवार और पिता पर प्यार न करने की बात लिखी है। छात्र अंगद ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि पापा! आपने मुझे नई बाइक और मोबाइल नहीं दिलवाया है, मैं अब जीना नहीं चाहता। इसके बाद उसने गोली मार ली। 

अधिक मोबाइल न चलाने के लिए कहा
रामराज गांव के मोहल्ला माया नगर में नितिन चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं। नितिन का चौधरी ट्रांसपोर्ट नाम से कारोबार है। रात नितिन का बड़ा बेटा अंगद कमरे में पढ़ाई कर रहा था। अंगद मोबाइल चला रहा था। उसको पिता ने डांट दिया और अधिक मोबाइल न चलाने के लिए कहा। इससे नाराज होकर अंगद ने पिता की रिवॉल्वर से गोली मार ली।

परिजन उसको मेरठ के एक अस्पताल ले गए
गोली की आवाज सुनकर कमरे की तरफ परिजन दौड़े। परिजनों ने जब अंगद को खून से लथपथ देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजन उसको मेरठ के एक अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि मृत छात्र की जेब से सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने पिता पर बाइक और मोबाइल न दिलाने की बात लिखी है।

उसके पिता ने बाइक मोडिफाइड कराई
बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज में खुदकुशी करने वाले दसवीं के छात्र अंगद ने मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके पिता ने बाइक मोडिफाइड कराई। नई बाइक नहीं दिलवाई। नया मोबाइल नहीं दिलवाया। इसके चलते मैं जीना नहीं चाहता। इसी से तंग आकर वह आत्महत्या कर रहा है। परिजन कुछ नहीं बता रहे हैं। माना जा रहा है कि घर वालों का दबाव था, इसलिए आत्महत्या की है।

मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अंगद की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक अंगद के एक छोटा भाई रुद्र व उसकी माता पूजा का रो रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो वो घर पहुंचते रहे।

Also Read

फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

22 Nov 2024 09:14 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से फर्जी आईपीएस अनिल कटियाल मुलाकात करने पहुंचा। पुलिस आयुक्त ने भी उसे वरिष्ठ अधिकारी समझकर सम्मान दिया। जब वह जाने लगा तो उसने पुलिस आयुक्त के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। इसके बाद उनको शक हो गया। और पढ़ें