अमित मरिंडा और उसके गुर्गें खुलेआम सोशल मीडिया पर बेखौफ अपना फोटो वायरल कर दहशत फैला रहे हैं। अमित मरिंडा के एक गुर्गे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वो बेड पर लेटा हुआ है और पास में शराब की बोतल और तमंचा रखा हुआ है।
Meerut News : 25 हजारी बदमाश अमित मरिंडा पुलिस के लिए बना पहेली, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
Nov 07, 2024 17:24
Nov 07, 2024 17:24
- फोटो वायरल कर दहशत फैला रहा कुख्यात
- 25 हजारी को दो थानों की पुलिस नहीं तलाश पाई
- पुलिस पर लग रहे कुख्यात को संरक्षण देने के आरोप
मकान में दबिश तक सीमित अमित
नौचंदी थाना पुलिस अमित मरिंडा के शास्त्री नगर स्थित मकान पर दबिश तक सीमित हो गई है। दरअसल पुलिस के अधिकारियों के दवाब के बाद अमित मरिंडा और उसके गुर्गों के खिलाफ सख्ती हुई थी। दूसरी तरफ अमित मरिंडा के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित तेजस होटल का एक अश्लील वीडियो वायरल है । वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कि बात कही है।
होटल के सबसे ऊपर वाले कमरे का पाया गया
पुलिस जांच में वीडियो तेजस होटल के सबसे ऊपर वाले कमरे का पाया गया है। वीडियो बाथरूम के ऊपर वाली खिड़की में छिपकर बनाया गया था। वीडियो का उद्देश्य ब्लैकमेलिंग सामने आया है। अमित मरिंडा और उसके गुर्गे प्रेमी जोड़ों ओर अपने परिचित लोगों का छिपकर अश्लील वीडियो बनाते थे और बाद में वायरल करने कि धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे।
पुलिस की लापरवाही के कारण मुकदमा तक दर्ज नहीं
पुलिस अश्लील वीडियो प्रकरण में अमित मरिंडा और उसके गुर्गों पर मुकदमा लिखने कि तैयारी में की थी। लेकिन अश्लील वीडियो वायरल में अभी तक पुलिस की लापरवाही के कारण मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ है। दूसरी तरफ अमित मारिंडा के गुर्गे हर्ष त्यागी का अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रहा है। मेडिकल थाने पर शुरू से अमित मरिंडा पर संरक्षण के आरोप लग रहे है।
मेरठ में इनामी बदमाश को लेकर अलर्ट
मेरठ सहित पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश है डी 155 गैंग का सरगना अमित मरिंडा। जो कि पुलिस के इकबाल को लगातार चुनौती दे रहा है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने अमित मरिंडा पर जल्द ही 50 हजार का इनाम घोषित करने कि तैयारी कर ली है। अमित मरिंडा को लेकर मेरठ जिले के सभी थाने अलर्ट मोड पर है । अमित मरिंडा लगातार अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी वसूल रहा है और व्यापारियों को डरा धमका रहा है।
Also Read
7 Nov 2024 06:31 PM
शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने 12 घंटे की अनवरत आराधना की शुरुआत की। इसी के साथ हिंडन तट का पूजा घाट लेजर रोशनी से जगमगा उठा। और पढ़ें