Meerut News : खराब राजस्व वसूली पर 5 अभियन्ता निलंबित, चार अधिशासी अभियन्ताओं को चार्जशीट

खराब राजस्व वसूली पर 5 अभियन्ता निलंबित, चार अधिशासी अभियन्ताओं को चार्जशीट
UPT | पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक करतीं।

Nov 06, 2024 10:03

अनुरक्षण माह में रूचि न लेने पर दो अधीक्षण अभियन्ता, तीन अधिशासी अभियन्ताओं को निलम्बित किया गया है एवं चार अधिशासी अभियन्ताओं को चार्ज शीट निर्गत की गयी है।

Nov 06, 2024 10:03

Short Highlights
  • पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन का बड़ा एक्शन
  • एमडी के एक्शन से अधिकारियों में मचा हड़कंप
  • अधिकारियों को हिदायत काम में लापरवाही नहीं 
Meerut News : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक के कड़े तेवर से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ईशा दुहन, आईएएस के द्वारा अक्टूबर 2024 माह तक के प्रगामी राजस्व लक्ष्यों के सापेक्ष निरन्तर निर्देशों एवं रणनीति प्रेषित करने के उपरान्त भी प्रभावी वसूली न करने राजस्व जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने राजस्व रणनीति के अनुरूप कार्य न करने, तथा अनुरक्षण माह में रूचि न लेने पर दो अधीक्षण अभियन्ता, तीन अधिशासी अभियन्ताओं को निलम्बित किया गया है एवं चार अधिशासी अभियन्ताओं को चार्ज शीट निर्गत की गयी है।

राजस्व रणनीति के कम में निरन्तर निर्देश दिये गये
प्रबन्ध निदेशक द्वारा इस वित्तीय वर्ष में भौतिक व वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक आहुत कर लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली प्राप्त करने हेतु राजस्व रणनीति के कम में निरन्तर निर्देश दिये गये तथा पूर्व में अनेकों बार चेतावनी भी दी गयी परन्तु निरन्तर समीक्षा के उपरान्त भी विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय बुलन्दशहर, विद्युत वितरण मण्डल बिजनौर, विद्युत वितरण खण्ड-बुढाना, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बुलन्दशहर, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम शामली, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तृतीय मुजफ्फरनगर, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय शामली विद्युत वितरण खण्ड- बडौत, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-दशम् गाजियाबाद की राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष खराब स्थिति मिली।

तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया
जिसके अनुक्रम में प्रबन्ध निदेशक द्वारा रवीन्द्र बाबू अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय बुलन्दशहर,  विनोद कुमार अवस्थी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-बिजनौर, मुकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-बुढाना, विनय कुमार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बुलन्दशहर, विनोद कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम शामली को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-10 गाजियाबाद को आरोप पत्र निर्गत
इसके अतिरिक्त अनूप सिंह अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तृतीय मुजफ्फरनगर,  शशांक शेखर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय शामली नितिन जायसवाल अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय बडौत,  संदीप कुमार सिंह अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-10 गाजियाबाद को आरोप पत्र निर्गत कर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारभ की गयी है। 

राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये
प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ राजस्व वसूली में वृद्धि करने के निर्देश दिये। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये उन्होनें कहा कि सभी जनपदों के अधिकारी अभियान चलाकर, शतप्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। प्रबन्ध निदेशक ने यह भी अवगत कराया की राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। निरंतर निर्देशों व समीक्षा के उपरान्त भी कोई सुधार परिलक्षित न होने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अधिकारिक दायित्वों के प्रति शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।

Also Read

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती, हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

21 Nov 2024 09:27 PM

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती, हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

परिवार एक रिश्तेदारी में हुए हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था। सभी एक ऑटो में सवार थे। इसी बीच ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। और पढ़ें