कांवड यात्रा-2024 : निर्धारित होगा ई-रिक्शा का रूट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्ती

निर्धारित होगा ई-रिक्शा का रूट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्ती
UPT | पुलिस अफसरों ने बैठक की।

Jul 14, 2024 02:29

गोष्ठी में आगामी श्रावण मास कांवड यात्रा-2024 को सुरक्षित, सुगम एवं सुलभ तथा व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए आयोजित की गई गोष्ठी में प्रमुखता से ट्रैफिक डायवर्जन के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात द्वारा निर्देश दिए...

Jul 14, 2024 02:29

Short Highlights
  • एडीजी यातायात उत्तर प्रदेश ने मेरठ में ली समीक्षा  बैठक
  • कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन प्लान की समीक्षा
  • यातायात प्रबंधन के लिए जिला पुलिस को दिए निर्देश  
Meerut News : मेरठ में आज आगामी श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत के0 सत्यनारायण, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में यातायात प्रबन्धन योजना के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आगामी श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2024 को सुरक्षित, सुगम एवं सुलभ तथा व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए आयोजित की गयी गोष्ठी में प्रमुखता से ट्रैफिक डायवर्जन के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात द्वारा निर्देश दिए गए। 

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए
इसके अतिरिक्त शहर में जाम की समस्याओं को लेकर ई-रिक्शाओं का रूट निर्धारित करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने, सड़क के किनारे अनावश्यक रूप से वाहन खड़े न हो एवं भारी वाहनों को बायीं लाइन में चलाया जाए आदि दिशा निर्देश दिए गए। ट्रैफिक डायवर्जन होने के उपरान्त स्थानीय पुलिस बल को ब्रीफ कर ड्यूटी किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।

कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल संपन्न कराया जाएगा
कांवडियों के आने-जाने वाले मार्गों पर सुगम/सुलभ यातायात के लिए समुचित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए। गोष्ठी के अंत में अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात द्वारा विश्वास प्रकट किया गया कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सभी स्तरों पर समन्वय स्थापित कर इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा। उक्त गोष्ठी में डॉ. विपिन ताडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ सहित पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मेरठ, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद मुजफ्फरनगर एवं जनपद मेरठ में तैनात यातायात पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें