जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती चार लोग कंकाल बन चुके थे। सेंट्रो कार में कंकाल बने चार लोग कौन थे ये अभी तक पता नहीं चल सका है। मेरठ पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क...
कार में जिंदा जलकर कंकाल बने चार लोग कौन : सेंट्रो के अंदर का नजारा देख उड़े होश, दिल्ली पुलिस से संपर्क
Jun 03, 2024 13:00
Jun 03, 2024 13:00
- मेरठ में रात चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी पर हादसा
- सेंट्रो कार में लगी आग, जिंदा जले चार लोग
- सेंट्रो कार में लगी थी सीएनजी किट
पुलिस के मुताबिक जानी और भोला के बीच दिल्ली से हरिद्वार जा रही सेंट्रो कार में गांव सिसौला खुर्द के सामने आग लग गई। सेंट्रो कार में आग से चारों लोग जिंदा जल गए। हादसे के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। कार में लगी आग बुझाई के बाद कार के अंदर का दृश्य देख अधिकारियों के होश उड़ गए। कार में चार लोगों के शव दिखे जो जलकर कंकाल बन चुके थे। दो आगे वाली सीट पर तो दो पिछली सीट पर थे। हादसे को जिसने देखा उसी की रूह कांप गई।
गाड़ी की नेम प्लेट से पहचान की कोशिश
गाड़ी की नंबर प्लेट मिली है। नंबर प्लेट पर दिल्ली का नंबर DL4C एपी 4792 है। गाड़ी दिल्ली के सोहनपाल पुत्र ओमप्रकाश गांव पहलादपुर बांगर के नाम पर है। मेरठ पुलिस ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। कार में आग कैसे लगी, इसके बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है।
कार में सीएनजी किट
सीएफओ संतोष राय ने बताया कि कार में सीएनजी किट लगी थी। जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो कर में भीषण आग से जल रही थी। आग बुझाने पर चार लोगों के जले हुए शव मिले। माना जा रहा है कि सीएनजी किट में आग से हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर एसएसपी व जिलाधिकारी भी पहुंचे हैं।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें