Meerut PVVNL News : देर रात बिजलीघरों के निरीक्षण पर निकलीं एमडी ने एसएसओ को किया बर्खास्त, अवर अभियंता को नोटिस

देर रात बिजलीघरों के निरीक्षण पर निकलीं एमडी ने एसएसओ को किया बर्खास्त, अवर अभियंता को नोटिस
UPT | रात में बिजलीघर का निरीक्षण करने पहुंची पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन।

May 27, 2024 09:46

उपभोक्ताओं के प्रति अपने श्रमिकों को लेकर सजग है व 24X7 पूर्ण तत्परता के साथ लगकर इस भीषण हीट वेव का सामना करने के लिए तैयार है। प्रबन्ध निदेशक ने सभी...

May 27, 2024 09:46

Short Highlights
  • देर रात बिजलीघरों का प्रबन्ध निदेशक ने किया औचक निरीक्षण
  • बाधारहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता 
  • लाईन-स्टाफ को अपने-अपने क्षेत्रों में नाईट पैट्रोलिंग के निर्देश
Meerut News : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS) देर रात 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सूरजकुण्ड, मेरठ एवं 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र जाग्रति विहार प्रथम एवं द्वितीय, मेरठ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एनके मिश्र निदेशक (तक०), आनन्द प्रकाश मुख्य अभियन्ता (तक०) धीरज सिन्हा, मुख्य अभियन्ता, मेरठ क्षेत्र प्रथम आदि आधिकारी उपस्थित थे। 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र सूरजकुण्ड, मेरठ में निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक द्वारा स्विच यार्ड, पावर ट्रांसफार्मर, 33 केवी स्विच गियर एवं कन्ट्रोल पैनल 11 केवी स्विच गियर की ट्रिपिंग, सेपटी इक्यूपमेंट, बिजलीघरों पर स्थित अभिलेख आदि का गहराई से निरीक्षण किया।

सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता उपभोक्ताओं कों बाधारहित, गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति
उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता उपभोक्ताओं कों बाधारहित, गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना है। उन्होंने धीरज सिन्हा, मुख्य अभियन्ता (वि०) मेरठ क्षेत्र, मेरठ को निर्देश दिये कि विजलीघरों पर लाईन स्टाफ को सुरक्षा उपकरण हर हाल में मुहैया कराए जाएं। उन्होंने मौके पर उपस्थित आरिफ खॉन अवर अभियन्ता से पावर ट्रांसफार्मर में तेल का लेवल, ट्रांसफार्मर के रेडियेटर, प्रोटेक्शन बोर्ड, रिले अर्थिंग आदि के संबंध में सवाल-जवाब किए। जिसका अवर अभियन्ता द्वारा धैर्यपूर्वक संतोषजनक जवाब दिया गया। इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक, निदेशक (तक०) आदि अधिकारियों द्वारा अवर अभियन्ता के कार्यों की सराहना की गयी। निरीक्षण के दौरान वीसीबी ट्रिपिंग से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। जिसे एसएसओ एवं अवर अभियन्ता, द्वारा सूझ-बूझ के साथ, कन्ट्रोल पैनल से ट्रिपिंग दूर कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।

33/11 केवी उपकेन्द्र जाग्रति विहार प्रथम मेरठ पहुंचीं
सूरजकुण्ड विद्युत उपकेन्द्र मेरठ के निरीक्षण के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक देर रात 12:00 बजे 33/11 केवी उपकेन्द्र जाग्रति विहार प्रथम मेरठ पहुंचीं। यहाँ पर उन्होंने एसएसओ ब्रजभूषण से डयूटी पर आने और जाने के समय की जानकारी ली। एसएसओ ने बताया कि आठ-आठ घंटे की ड्यूटी की जा रही है इस संबंध में प्रवन्ध निदेशक द्वार सख्ती से पर पूछने पर एसएसओ ने 16 घंटे डयूटी करने की बात कही। एसएसओ द्वारा कार्यों मे उदासीनता बरतने पर, प्रबन्ध निदेशक द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। एसएसओ द्वारा कार्यों में उदासीनता बरतने पर एसएसओ ब्रजभूषण को बर्खास्त करने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिए गए। इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि एसएसओ व लाईन स्टाफ से निर्धारित समय के अनुसार कार्य कराया जाए। डबल शिफ्ट या अधिक समय कार्य करने से कोई भी विद्युत दुर्घटना घटित हो सकती है।

शट-डाउन रजिस्टर में अभिलेख पूर्ण नहीं पाए जाने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अवर अभियन्ता से जवाब-तलब किया गया। इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा उग्रसेन अवर अभियन्ता, को शोकॉस नोटिस देने के निर्देश दिए। प्रबन्ध निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि राजस्व वसूली के माहवार लक्ष्य बिजलीघर पर आवश्यक रूप से चस्पा किये जायें। 
यार्ड में पर्याप्त प्रकाश, रेत, बालू एवं सेफ्टी इक्यूपमेंट आदि का रख-रखाव
जाग्रति विहार बिजलीघर प्रथम का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक द्वारा 33/11 केवी उपकेन्द्र जाग्रति विहार द्वितीय का निरीक्षण किया गया जहाँ पर उन्होंने अवर अभियन्ता से सुरक्षा उपकरणों में फायर एक्सटंग्विशर मे रिफलिंग आदि की जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने कहा कि यार्ड में पर्याप्त प्रकाश, रेत, बालू एवं सेफ्टी इक्यूपमेंट आदि का रख-रखाव हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अवर अभियन्ता को निर्देश दिए कि रात में उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए, लाईन स्टाफ अपने-अपने क्षेत्रों में नाईट पेट्रोलिंग करें एवं विद्युत व्यवधान होने पर, विद्युत व्यवधान को शीघ्र अटेण्ड कर विद्युत आपूर्ति बहाल करें।

उपभोक्ताओं को हीट वेव मे धैर्य एवं संयम बरतने की अपील 
प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS) द्वारा सभी उपभोक्ताओं को भीषण हीट वेव मे धैर्य एवं संयम बरतने की अपील की है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० अपने सभी उपभोक्ताओं के प्रति अपने श्रमिकों को लेकर सजग है व 24X7 पूर्ण तत्परता के साथ लगकर इस भीषण हीट वेव का सामना करने के लिए तैयार है। प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधिकारियों को बिजलीघरों पर उपस्थित रहने तथा भीषण गर्मी के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं का समाधान यथा संभव तत्काल किये जाने के निर्देश दिये हैं।

Also Read

पुलिस को गुमराह करने और खुद को आईपीएस बताने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

22 Nov 2024 10:22 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : पुलिस को गुमराह करने और खुद को आईपीएस बताने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें