सपा विधायक रफीक अंसारी को भेजा गया जेल : कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जानें क्या है मामला

कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जानें क्या है मामला
UPT | सपा विधायक रफीक अंसारी।

May 28, 2024 00:02

कड़ी सुरक्षा में विधायक रफीक अंसारी को रात 8.50 पर एसीजेएम प्रथम-एमपीएम/एलए की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

May 28, 2024 00:02

Meerut News : सपा विधायक रफीक अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैर जमानती वारंट के मामले में सोमवार को पुलिस ने बाराबंकी के जैदपुर से गिरफ्तार कर लिया। विधायक को नौचंदी पुलिस बाराबंकी से कार से मेरठ लेकर आई।

रात में सपा विधायक को कोर्ट में किया गया पेश
इसके बाद जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कई कड़ी सुरक्षा में विधायक रफीक अंसारी को रात 8.50 पर एसीजेएम प्रथम-एमपीएम/एलए की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया गया कि पुलिस ने विधायक को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में दाखिल कराया। पुलिस विधायक रफीक अंसारी की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी।
1992 का है मामला
1992 में हापुड़ रोड पर जाम लगाने और तोड़फोड़ के एक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। मेरठ पुलिस ने रफीक अंसारी समेत कई लोगों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। अदालत ने रफीक अंसारी के खिलाफ 101 वारंट जारी किए लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की। यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो अदालत ने डीजीपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। सपा विधायक रफीक अंसारी लखनऊ गए थे और सोमवार को मेरठ लौट रहे थे। इसी दौरान बाराबंकी में जैदपुर और सफदरगंज थाना क्षेत्र की सीमा में पड़ने लखनऊ अयोध्या हाईवे के अहमदपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस की एक टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

Also Read

इलाके में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

6 Oct 2024 10:02 AM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा में मिली कपल की लाश : इलाके में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के जंगल में एक प्रेमी जोड़े का शव मिला। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। और पढ़ें