PVVNL News : बिजली मीटर में छेड़छाड़ करने पर दो मीटर रीडर एवं सुपरवाइजर बर्खास्त, उपभोक्ता पर एफआईआर

बिजली मीटर में छेड़छाड़ करने पर दो मीटर रीडर एवं सुपरवाइजर बर्खास्त, उपभोक्ता पर एफआईआर
UPT | मेरठ ऊर्जा भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करतीं एमडी ईशा दुहन।

May 23, 2024 18:30

बिना विभागीय स्वीकृति के, बदलकर नया मीटर लगा दिया गया। उपभोक्ता के संयोजन से उतारे गये मीटर की परीक्षणशाला में हुए परीक्षण की आख्या प्राप्त होने पर, अवलोकन किया गया तो पाया गया कि...

May 23, 2024 18:30

Short Highlights
  • पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन का कड़ा एक्शन
  • मीटर में छेड़छाड़ कर धीमा कर की गई बिजली चोरी 
  • अमरोहा जिले के थाना रहरा के गांव बुरावली का मामला 
Meerut News : बिजली ​मीटर से छेड़छाड़ करने और विभाग को राजस्व की हानि पहुंचाने के मामले में दो मीटर रीडर और एक सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।  

स्वीकृत मीटर के स्थान पर दूसरा मीटर लगाकर
बिलिग संस्था मैसर्स Quess crop pvt. ltd. के मीटर रीडर अंकुर, अजयपाल एवं सुपरवाइजर नरवेन्द्र कुमार द्वारा उपभोक्ता असलम अली पुत्र रफीक निवासी बुरावली, थाना रहरा जिला अमरोहा, में बिना विभागीय स्वीकृति के मीटर बदलकर, स्वीकृत मीटर के स्थान पर दूसरा मीटर लगाकर, विभाग को राजस्व हानि पहुंचाने का आरोप है। इस पर मीटर रीडर अंकुर, अजयपाल एवं सुरपरवाइजर नरवेन्द्र कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। तीनों को सेवा मुक्त किए गए मीटर रीडर अंकुर, अजयपाल एवं सुपरवाइजर श्री नरवेन्द्र कुमार Quess crop pvt. ltd. के कर्मचारी थे और 33/11 केवी उपकेन्द्र बुरावली के क्षेत्र में मीटर रीडिंग का कार्य करते थे।

मीटर की परीक्षणशाला में हुए परीक्षण की आख्या प्राप्त होने पर
प्रकरण में मीटर रीडर एवं सुपरवाइजर द्वारा उपभोक्ता असलम अली के कामर्शियल संयोजन पर लगे मीटर को, बिना विभागीय स्वीकृति के, बदलकर नया मीटर लगा दिया गया। उपभोक्ता के संयोजन से उतारे गये मीटर की परीक्षणशाला में हुए परीक्षण की आख्या प्राप्त होने पर, अवलोकन किया गया तो पाया गया कि इस मीटर की परीक्षणशाला में टेस्टिंग हुई है। उपभोक्ता द्वारा मीटर में छेडछाड कर, मीटर को धीमा कर, विद्युत चोरी की गयी है। जिससे विभागीय राजस्व की हानि हुई है। बिलिंग संस्था के उपरोक्त मीटर रीडरों एवं सुपरवाइजर द्वारा, बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना, यह मीटर बदलकर, स्वीकृत मीटर के स्थान पर दूसरा मीटर लगाकर, विभाग को हांनि पहुंचायी गई है। इस संबंध में उपभोक्ता असलम अली के विरूद्ध धारा 135 व बिलिंग संस्था के मीटर रीडर अंकुर, अजयपाल एवं सुपरवाइजर नरवेन्द्र कुमार के विरूद्ध धारा 136 के अधीन प्राथमिकी दर्ज करायी करायी गई है।

प्रबंधन द्वारा निर्देश दिए गए
इस संबंध में प्रबंधन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मीटर मे छेड़छाड़ कर विभाग को राजस्व हानि पहुंचाने वाले मीटर रीडर, मीटर बदलने हेतु लगाये गये काट्रेक्टर एवं बिलिंगएजेन्सियों की जवाब-देही सुनिश्चित की जाऐगी तथा किसी भी स्तर पर, किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर, मीटर रीडर, मीटर बदलने हेतु लगाये गये काट्रेक्ट एवं संबंधित बिलिंग एजेन्सी के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के अधीन, कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा मीटर रीडर व बिलिंग एजेन्सी दण्डित होगें। 

Also Read

गाजियाबाद में पड़ोसी ने किशोर का कान काटा, एक गिरफ्तार

3 Jul 2024 02:42 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : गाजियाबाद में पड़ोसी ने किशोर का कान काटा, एक गिरफ्तार

साथी आशीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने रोहित के एक साथी आशीष को गिरफ्तार कर दिया है। और पढ़ें