Meerut News : विश्व एथलेटिक्स रिले - एथलीट रूपल चौधरी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

विश्व एथलेटिक्स रिले - एथलीट रूपल चौधरी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
UPT | एथलीट रूपल चौधरी

May 06, 2024 09:50

भारतीय पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम ने नासाउ, बहामास में विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट रेस के दौरान पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई...

May 06, 2024 09:50

Short Highlights
  • मेरठ की रहने वाली है एथलीट रुपल चौधरी
  •  बहामास में विश्व एथलेटिक्स रिले में हीट रेस
  •  भारतीय पुरुषों की रिले टीम ने भी कटाया ओलंपिक का टिकट
Meerut : मेरठ की बेटी रूपल चौधरी ने 400 मीटर मिक्स रिले वूमेन में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत की टीम दूसरे नम्बर पर रही है। इससे मेरठ और रुपल चौधरी के परिवार में खुशी की लहर है। वहीं रुपल चौधरी के परिजनों को विश्वास है कि रुपल चौधरी ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जरूर जीतेगी। 

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
भारतीय महिला 4x400 मीटर रिले टीम ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। इसी के साथ भारतीय पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम ने नासाउ, बहामास में विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट रेस के दौरान पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। 

क्वालीफाइंग हीट में तीन मिनट और 29.74 सेकेंड के समय
रूपल चौधरी, ज्योतिका श्री दांडी, एम आर पूवम्मा और सुभा वेंकटेशन ने तीन मिनट और 29.35 सेकेंड का समय लेकर हीट नंबर एक में जमैका (3:28.54) के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पहले, भारतीय टीम रविवार को पहले दौर की क्वालीफाइंग हीट में तीन मिनट और 29.74 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर थी। भारतीय महिला 4x400 मीटर रिले टीम ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रहने के बाद पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

Also Read

 वकीलो के अंदोलन को लेकर पूर्व बार अध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी गठित

23 Nov 2024 10:30 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : वकीलो के अंदोलन को लेकर पूर्व बार अध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी गठित

अगर कोई अपना चेंबर खोलता है या फिर प्रैक्टिस करता पाया जाता है तो उसको 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा। और पढ़ें