Meerut News : विश्व एथलेटिक्स रिले - एथलीट रूपल चौधरी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

विश्व एथलेटिक्स रिले - एथलीट रूपल चौधरी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
UPT | एथलीट रूपल चौधरी

May 06, 2024 09:50

भारतीय पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम ने नासाउ, बहामास में विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट रेस के दौरान पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई...

May 06, 2024 09:50

Short Highlights
  • मेरठ की रहने वाली है एथलीट रुपल चौधरी
  •  बहामास में विश्व एथलेटिक्स रिले में हीट रेस
  •  भारतीय पुरुषों की रिले टीम ने भी कटाया ओलंपिक का टिकट
Meerut : मेरठ की बेटी रूपल चौधरी ने 400 मीटर मिक्स रिले वूमेन में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत की टीम दूसरे नम्बर पर रही है। इससे मेरठ और रुपल चौधरी के परिवार में खुशी की लहर है। वहीं रुपल चौधरी के परिजनों को विश्वास है कि रुपल चौधरी ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जरूर जीतेगी। 

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
भारतीय महिला 4x400 मीटर रिले टीम ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। इसी के साथ भारतीय पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम ने नासाउ, बहामास में विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट रेस के दौरान पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। 

क्वालीफाइंग हीट में तीन मिनट और 29.74 सेकेंड के समय
रूपल चौधरी, ज्योतिका श्री दांडी, एम आर पूवम्मा और सुभा वेंकटेशन ने तीन मिनट और 29.35 सेकेंड का समय लेकर हीट नंबर एक में जमैका (3:28.54) के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पहले, भारतीय टीम रविवार को पहले दौर की क्वालीफाइंग हीट में तीन मिनट और 29.74 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर थी। भारतीय महिला 4x400 मीटर रिले टीम ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रहने के बाद पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

Also Read

बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

7 Jul 2024 11:19 PM

मेरठ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने की घोषणा : बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

अस्पतालों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े डॉक्टरों के पद के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही इसके लिए भर्ती शुरू होगी। उन्होंने ने सभी सीएमओ से खाली पद भरने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार शुरू करने को कहा। और पढ़ें