बागपत में दस बच्चों की इकाई खोलने के लिए अनुमति मिल गई है। राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई की स्थापना के लिए केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा) से अनुमति मिल जाएगी
Baghpat News : बच्चा गोद लेने के लिए अब नहीं जाना होगा मथुरा व रामपुर, बागपत में बनेगी दत्तक इकाई
Aug 15, 2024 01:50
Aug 15, 2024 01:50
- शासन की ओर से एक लाख रुपये का बजट मिला
- वन स्टॉप सेंटर में दस बच्चों की इकाई होगी शुरू
- पश्चिम यूपी में सिर्फ मथुरा और रामपुर में इकाई
सिर्फ मथुरा व रामपुर में इकाई की स्थापित
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेसहारा बच्चों को रखने के लिए प्रदेश सरकार ने सिर्फ मथुरा व रामपुर में इकाई की स्थापित की है। अभी तक बेसहारा बच्चों को प्रोबेशन विभाग रामपुर व मथुरा में भेजता था। किसी व्यक्ति को बच्चा गोद लेना होता था तो उन्हें सरकारी संस्था मथुरा व रामपुर में जाना पड़ता था। ऐसे में आठ माह में प्रक्रिया पूरी होती थी। ऐसे में अधिकर लोग बच्चा गोद लेने से पीछे हट जाते थे।
बागपत में दस बच्चों की इकाई खोलने के लिए अनुमति
बागपत में दस बच्चों की इकाई खोलने के लिए अनुमति मिल गई है। राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई की स्थापना के लिए केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा) से अनुमति मिल जाएगी।
इकाई में छह वर्ष तक के बच्चे रखे जाएंगे
इसके बाद इकाई में छह वर्ष तक के बच्चे रखे जाएंगे। इनके रखने के लिए खिलौने, झूले आदि सामान के लिए एक लाख रुपये का बजट आ गया है और जल्द ही सामान खरीदा जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी मुशफेकीन ने बताया कि इकाई खोलने के लिए बजट मिल गया है जल्द ही सामान खरीदकर उसे शुरू कराया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 12:19 PM
एडीजी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल-112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया और पढ़ें