Baghpat News : सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों में हो गई रेस...हारने वाले ने जीतने वाले को मारी गोली

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों में हो गई रेस...हारने वाले ने जीतने वाले को मारी गोली
UPT | बागपत में गोली लगने से घायल युवक अस्पताल में इलाज करवाता हुआ।

Dec 06, 2024 09:35

दौड़ में हार-जीत होने पर एक दूसरे पर टिप्पणी करने को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद शिवम उर्फ लुक्का ने आकाश उर्फ झटपट को बुलाकर शिवम की पिटाई कर दी

Dec 06, 2024 09:35

Short Highlights
  • आरोपियों ने घर में घुसकर मारी गोली
  • पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की
  • घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती 
Baghpat News : सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों में रेस हो गई। जिसमें हारने वाले युवक ने जीतने वाले युवक के घर में घुसकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक और पिता को गोली लगी है। बताया जाता है कि इससे पहले दोनों युवकों के बीच गन्ना तौल केंद्र पर भी कहासुनी हुई थी। हमलावर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। पीड़ितों ने तीन नामजद सहित चार हमलावरों पर मुकदमा किया गया।

गन्ने की बुग्गी लेकर
बागपत के गांव खेड़की निवासी कृष्णपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार को वह गन्ने की बुग्गी लेकर अपने बेटे शिवम के साथ तौल केंद्र पर गया था। वहां पर गांव का युवक आकाश अपनी बुग्गी की तौल कराने के लिए झगड़ा करने लगा। उनके बेटे ने विरोध किया तो आकाश उर्फ झटपट ने गोली मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़े : Meerut News : यूपी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान पुलिस फोटोग्राफी, डॉग स्कवाड, एंटी सेबोटाज प्रतियोगिता-2024 में मेरठ जोन प्रथम


किसानों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया
मौके पर मौजूद किसानों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया। इसके बाद वह शिवम के साथ घर आ गया। थोड़ी देर बाद दो बाइकों पर आकाश उर्फ झटपट, रविकांत उर्फ कान्हा, शिवम उर्फ लुक्का और एक अज्ञात युवक उनके घर में तमंचे व पिस्टल लेकर घुस गए।

हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दी
आरोपियों ने रविकांत उर्फ कान्हा ने गोली चला दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पैर में गोली लगने से उसका बेटा शिवम घायल हो गया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां आए तो हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।


पुलिस कर्मियों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया
सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजन घायल को बड़ौत के निजी अस्पताल ले गए। पुलिस ने बताया कि आकाश उर्फ झटपट, रविकांत उर्फ कान्हा, शिवम उर्फ लुक्का और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News : वैशाली में 16000 वर्ग मीटर जमीन पर जीडीए विकसित करेगा नई योजनाएं

दौड़ में शर्त लगाने को लेकर भी हुआ था विवाद
बताया गया कि घायल शिवम सेना की भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह सुबह और शाम के समय दौड़ लगाने जाता है। गांव के ही अन्य युवक भी दौड़ लगाने जाते हैं। इस दौरान शिवम की गांव के ही शिवम उर्फ लुक्का के साथ तेज दौड़ने को लेकर बहस हो गई। दोनों ने शर्त लगाकर दौड़ लगाई, जिसमें शिवम जीत गया था। 

दौड़ में हार-जीत होने पर एक दूसरे पर टिप्पणी करने को लेकर झगड़ा
दौड़ में हार-जीत होने पर एक दूसरे पर टिप्पणी करने को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद शिवम उर्फ लुक्का ने आकाश उर्फ झटपट को बुलाकर शिवम की पिटाई कर दी। इसमे गांव के लोगों ने समझौता करा दिया था, लेकिन आकाश उर्फ झटपट तभी से शिवम से रंजिश रखने लगा था। इसके बाद गन्ने की बुग्गी तौल वाला विवाद हो गया। जिसके बाद तीनों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। 

Also Read

बंद मकान में पशुकटान करते नौ लोग पकड़े, लोहियानगर में चल रहा था मिनी कमेला

21 Dec 2024 10:04 AM

मेरठ Meerut News : बंद मकान में पशुकटान करते नौ लोग पकड़े, लोहियानगर में चल रहा था मिनी कमेला

जबकि पुलिस की छापेमारी से पहले तीन आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने मौके से लगभग 200 किलो मीट, पशु काटने के उपकरण, इलेक्ट्राेनिक कांटा बरामद किया गया है। और पढ़ें