बागपत की नायब तहसीलदार रूबी यादव निलंबित : झांसी में रुपये लेने का आरोप, शासन ने निलंबन के आदेश जारी किए

झांसी में रुपये लेने का आरोप, शासन ने निलंबन के आदेश जारी किए
UPT | Symbolic Image

Jan 14, 2025 11:58

झांसी में तैनाती के दौरान कार्य के लिए पैसे लेने के आरोप में की गई है। हालांकि, इस मामले में जांच पूरी नहीं हुई है और अपर आयुक्त स्तर से और जांच की जानी बाकी...

Jan 14, 2025 11:58

Baghpat News : बागपत तहसील की नायब तहसीलदार रूबी यादव को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई झांसी में तैनाती के दौरान कार्य के लिए पैसे लेने के आरोप में की गई है। हालांकि, इस मामले में जांच पूरी नहीं हुई है और अपर आयुक्त स्तर से और जांच की जानी बाकी है।  

जानें पूरा मामला  
रूबी यादव का तबादला बागपत तहसील में पांच महीने पहले ही हुआ था। बागपत तहसील में नायब तहसीलदार के पद के खाली होने के बाद उन्हें यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब जब उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी किए गए तो डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस आदेश का पालन कराया और उन्हें निलंबन के दौरान आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।  


क्या था आरोप?
झांसी में तैनाती के दौरान नायब तहसीलदार रूबी यादव पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिचित से पेटीएम के माध्यम से पैसे लिए थे। इस आरोप के बाद जांच शुरू की गई थी। जांच के परिणामस्वरूप शासन ने उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि जब यह मामला शासन के पास पहुंचा और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, तब उन्हें निलंबित किया गया।  

जांच की कार्यवाही  
वर्तमान में नायब तहसीलदार रूबी यादव को निलंबित किए जाने का मामला बागपत से जुड़ा नहीं है। यह कार्रवाई उनके झांसी में तैनाती के दौरान के एक पुराने मामले से संबंधित है। बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह मामला झांसी में हुआ था और यह जांच प्रशासनिक स्तर पर चल रही थी। हालांकि, उन्होंने इस मामले के बारे में और अधिक जानकारी देने से इंकार किया है।

Also Read

'नो हेलमेट नो फ्यूल' कहने पर लाइनमैन ने काट दी पेट्रोल पंप की सप्लाई, सीसीटीवी वीडियो भी हुई वायरल 

15 Jan 2025 12:48 AM

हापुड़ Hapur News : 'नो हेलमेट नो फ्यूल' कहने पर लाइनमैन ने काट दी पेट्रोल पंप की सप्लाई, सीसीटीवी वीडियो भी हुई वायरल 

जिले में "नो हेलमेट नो फ्यूल" से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। परतापुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट तेल नहीं मिलने... और पढ़ें