बागपत में दिल्ली कोर्ट कर्मी की हत्या : चार गाड़ियों में आए हमलावरों ने घुसकर मारी गोली, परिवार के 7 लोग घायल

चार गाड़ियों में आए हमलावरों ने घुसकर मारी गोली,  परिवार के 7 लोग घायल
UPT | मृतक

Nov 24, 2024 17:05

बागपत जिले के छपरौली के शेरपुर लुहारा गांव में एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है, जिसमें कड़कड़डूमा कोर्ट के कर्मचारी धरमेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी गई...

Nov 24, 2024 17:05

Baghpat News : बागपत जिले के छपरौली के शेरपुर लुहारा गांव में एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है, जिसमें कड़कड़डूमा कोर्ट के कर्मचारी धरमेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में उनके भाई को भी गोली लगी, जबकि बचाव में आए उनके परिवार के सात सदस्य घायल हो गए। यह वारदात तब हुई जब गाजियाबाद के सीकरी गांव से आए हमलावरों ने रात के समय उनके घर पर हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग की।

शादी में डीजे को लेकर हुआ बवाल
यह हमला शामली के ग्रीन सिटी मैरिज होम में हुए एक विवाद के बाद हुआ था, जब धरमेश्वर के परिवार का दूसरे पक्ष से डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, लेकिन शामली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कर दिया था। हालांकि, रविवार रात हमलावरों ने गाजियाबाद से 20-25 लोगों का समूह बनाकर धरमेश्वर के घर पर हमला कर दिया।

सात लोग हुए घायल
फायरिंग की इस घटना में धरमेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे अनमोल और अनुराग, बड़े भाई परमेश्वर के बेटे कार्तिक, अरुण के बेटे हर्ष, दादी बिरमती सहित कुल सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए और पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है और स्थानीय लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस अब मामले की पूरी तहकीकात कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनकी तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- Gonda News : ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई ,आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण शुरू

Also Read

दो दिन पहले मां से कहा था 'जल्द आऊंगा', जान दे दी पर पीछे नहीं हटा किरणपाल

24 Nov 2024 06:38 PM

बुलंदशहर बड़ा अफसर बनने का सपना अधूरा : दो दिन पहले मां से कहा था 'जल्द आऊंगा', जान दे दी पर पीछे नहीं हटा किरणपाल

यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले युवक की दिल्ली में हत्या कर दी गई। दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना घटी। मृतक दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था... और पढ़ें