बागपत पुरामहादेव : सात जोन व 26 सेक्टर में बांटा कांवड़ मेला स्थल, पुलिस के हवाले क्षेत्र

सात जोन व 26 सेक्टर में बांटा कांवड़ मेला स्थल, पुलिस के हवाले क्षेत्र
UPT | बागपत के पुरा महादेव मंदिर जाने वाले मार्ग को किया रोशन।

Jul 31, 2024 10:10

मुस्तैदी के साथ अधिकारी ड्यूटी करें भ्रमण सील रहे मधुर व्यवहार रखें और जो अधिकारी जहां पर तैनात है उसकी नजर पैनी होनी चाहिए कहीं भी किसी तरह की समस्या ना हो अगर कहीं किसी अफसर को समस्या लगती है तो तत्काल सूचना दें

Jul 31, 2024 10:10

Short Highlights
  • डीएम व एसपी ने पुरा महादेव मंदिर पर अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग
  • श्रद्धा और अनुशासन से शिवरात्रि पर्व मनाने की अपील
  • 31 जुलाई 1 व 2 अगस्त को बड़ी संख्या में आएंगे पुरा महादेव मंदिर पर शिवभक्त
Baghpat News : बागपत जनपद के श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पुरा पर श्रावण मास की शिवरात्रि का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला आज 31 जुलाई 2024 से शुरू हो गया है। मेला दो अगस्त 2024 तक चलेगा। पुरा महादेव मंदिर मेला में काफी संख्या में श्रद्धालु कांवड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर पुरा महादेव मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।

मुख्य जलाभिषेक एवं झंडारोहण कार्यक्रम 
श्रावण मास की शिवरात्रि का मुख्य जलाभिषेक एवं झंडारोहण कार्यक्रम दिनांक दो अगस्त 2024 को दोपहर 3:26 बजे पर होगा। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मेले में और कांवड़ मार्गो पर तैनात किए गए जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ पुरा महादेव मंदिर परिसर में बैठक कर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा सभी अधिकारी संवेदनशील होकर ड्यूटी करें अपनी ड्यूटी को सेवाभाव समझें और श्रद्धालुओं को कोई समस्या दिखाई दे उनकी समस्या को हल करने का प्रयास करें। श्रद्धालुओं के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी मधुर व्यवहार रखें और उन्हें उनके प्रस्थान स्थान तक पहुंचाए जाने के लिए मार्ग प्रशस्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है ड्यूटी के साथ हमें श्रद्धालुओं की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। 

कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए मार्ग
कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए प्रथम मार्ग जनपद मेरठ के रोहटा जानी के ग्रामों से गुजरते हुए कावड़िया ग्राम कल्याणपुर से मंदिर पुरा महादेव पहुंचते हैं। द्वितीय मार्ग ग्राम भड़ल ,दाहा ,पलड़ी शाहजहांपुर, बरनावा,शेखपुरा होते हुए मंदिर पुरा महादेव पहुंचते हैं जिसमें (संवेदनशील ग्राम बरनावा शाहजहांपुर शेखपुरा) है और मिश्रित आबादी वाले ग्राम भड़ल दाहा पलड़ी गल्हेता मवीकला हैं।  तृतीय मार्ग जनपद मुजफ्फरनगर /मेरठ राजमार्ग से आकर मेरठ शहर ग्राम जानी क्षेत्र में भोला झाल होते हुए बालैनी मंदिर पहुंचते हैं। चतुर्थ मार्ग में श्रद्धालु अमीनगर सराय से बुडसैनी होकर भी कावड़िया पुरा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं।

14 जोनल मजिस्ट्रेट व 94 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
कांवड़ यात्रा व पुरा महादेव मंदिर मेला परिसर को जिला प्रशासन ने 7 ज़ोन 26 सेक्टर में विभाजित किया है शांतिपूर्ण ढंग से कांवड़ यात्रा मेला मंदिर की परिक्रमा में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने हेतु जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है। जिसमें 14 जोनल मजिस्ट्रेट व 94 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं मेला क्षेत्र में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कांवड़ मार्गों पर आईपी कैमरे लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से कंट्रोल रूम द्वारा निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल सुगम और मंगलम बनाए जाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध रहेगा।

मार्गो व मेला परिसर की निगरानी कैमरों
जिलाधिकारी ने कहा संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें ड्यूटी में कोई लापरवाही न करें सभी कावड़ मार्गो व मेला परिसर की निगरानी कैमरों के माध्यम से निरंतर की जाती रहेगी जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी मिली टीमवर्क के रूप में कार्य  करें।

संवेदनशीलता के बारे में जानकारी अवश्य हो
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि जो अधिकारी ड्यूटी में लगाए गए हैं उन्हें कांवड़ मार्ग की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी अवश्य हो। उन्होंने कहा पुरा महादेव मंदिर में आने वाला कोई भी वीआईपी नहीं है। मुस्तैदी के साथ अधिकारी ड्यूटी करें भ्रमण सील रहे मधुर व्यवहार रखें और जो अधिकारी जहां पर तैनात है उसकी नजर पैनी होनी चाहिए कहीं भी किसी तरह की समस्या ना हो अगर कहीं किसी अफसर को समस्या लगती है तो तत्काल सूचना दें जिससे कि दृष्टि में आ रही समस्या को तत्काल निस्तारित किया जा सके।
 

Also Read

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, भूमि अधिग्रहण या समझौते से होगा समाधान

22 Nov 2024 01:55 PM

गाजियाबाद गाजियाबाद-नोएडा मार्ग होगा चौड़ीकरण : ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, भूमि अधिग्रहण या समझौते से होगा समाधान

GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विवादित भूमि धारकों और बिल्डर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। GDA ने नेशनल हाईवे-9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक... और पढ़ें