महायोजना में बदलाव शुरू किया गया और उसमें कई बड़े बदलाव करके दोबारा आपत्ति व सुझाव मांगे गए थे। करीब 290 नई आपत्तियां आने पर तीन से पांच जुलाई तक उन पर सुनवाई की गई। इसके बाद महायोजना में कुछ बदलाव की तैयारी की गई है...
महायोजना 2031 में होंगे बदलाव : 12 जुलाई को बोर्ड बैठक के बाद तेजी से होगा काम
Jul 10, 2024 15:00
Jul 10, 2024 15:00
12 जुलाई को होगी बोर्ड बैठक
मेरठ में कमिश्नर की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक की तारीख भी तय हो गई है जो 12 जुलाई को होगी। उस बैठक से पहले बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिससे उस पर मुहर लग सके और शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके।
ये होंगे बदलाव
- खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के पास से हरित पट्टी को हटाया जाएगा, महावतपुर के पास से ट्रांसपोर्ट नगर की जगह बदली जाएगी।
- बड़ौत बाईपास की जगह में कुछ बदलाव होगा। क्योंकि प्रस्तावित जगह में कुछ शिक्षण संस्थान आ रहे हैं तो किसानों ने भी मांग उठाई थी।
- मैने बाईपास की जगह को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसमें भी बदलाव हो सकता है।
- काठा और मवीकलां के पास औद्योगिक क्षेत्र बढ़ना चाहिए था। ताकिऔद्योगिक क्षेत्र बढ़े तो यहां उद्यमियों को जमीन मिल सकेगी और उद्योग लगने के साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
Also Read
11 Dec 2024 04:37 PM
ग्रेटर नोएडा के निवासियों को अब आंखों के बेहतर इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रेटर नोएडा में ही भारतीय नेत्र संस्थान (इंडिया आई इंस्टीट्यूट) बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लिए नॉलेज पार्क-3 में 7.5 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। और पढ़ें