Baghpat News : अब घर बैठे खाद्य सामग्री में मिलावट की खुद करें जांच, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ये ऐप

अब घर बैठे खाद्य सामग्री में मिलावट की खुद करें जांच, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ये ऐप
UPT | जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी बागपत

Dec 17, 2024 09:58

उपभोक्ता असुरक्षित, खराब या नकली खाद्य पदार्थों के बारे में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है।

Dec 17, 2024 09:58

Short Highlights
  • खाद्य सामग्रियों में रंग मिलाने वाले मिलावट करने वालों पर सख्ती
  • डीएम ने की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की  बैठक
  • खाद्यय सामग्री की जांच के लिये गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर ऐप मुफ्त में डाउनलोड 
Baghpat News : भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली की अपेक्षानुसार जनपद स्तर पर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह  की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होंने मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा विभागीय कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमे मिड डे मील, सैंपल्स फेल होने नाराजगी व्यक्त की गई। 

कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को डार्ट बुकलेट से प्रशिक्षण
उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने एवं कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को डार्ट बुकलेट (Detect Adulteration with Rapid Tests) के माध्यम से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिड डे मील के कार्यों की टेस्टिंग होना आवश्यक है fsi नंबर अवश्य हो।

यह भी पढ़ें : UP Rojgar Mela : मल्टीनेशनल कंपनियों में मिलेगी नौकरी, इस पोर्टल पर करें पंजीयन

साफ सफाई रहेगी तो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा
जिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस को शादी समारोह में खाद्य पदार्थों के उपभोग करने से पूर्व हाथ धोने के संबंध में सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा जनपद के समस्त बैंक्वेट हॉल्स/मैरिज हॉल्स को एक एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई रहेगी तो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा किसी सुलभ स्थल पर हाथ धुलने की मैरिज हॉल में व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को आवंटित कक्ष छोटा होने एवं जगह की समस्या के दृष्टिगत एक अतिरिक्त कक्ष आवंटित करने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया ।

फूड सेफ्टी कनेक्ट एप से उपभोक्ताओं को जागरूक 
फूड सेफ्टी कनेक्ट एप से उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा और सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसको गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर "Food Safety Connect" ऐप मुफ्त में उपलब्ध कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद, इसे इंस्टॉल करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। इससे खाद्य सुरक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो सकेगा। खाद्य व्यापारियों को नियमों के प्रति अधिक जिम्मेदार बनाया जाएगा।

फूड सेफ्टी कनेक्ट का लॉन्च का उद्देश्य
यह ऐप उपभोक्ताओं, व्यापारियों और सरकार के बीच एक मजबूत डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। ताकि देश में खाद्य सुरक्षा मानकों को बेहतर किया जा सके। सहायक आयुक्त खाद्य मानवेन्द्र सिंह ने बताया फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप एक मोबाइल एप्लिकेशन है। जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा लॉन्च किया गया है। इस ऐप का उद्देश्य उपभोक्ताओं, व्यापारियों और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के बीच संपर्क को मजबूत बनाना है। 

ऐप की मुख्य विशेषताएं
उपभोक्ता असुरक्षित, खराब या नकली खाद्य पदार्थों के बारे में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है। लाइसेंस/पंजीकरण सत्यापन किया जा सकता है। व्यापारियों और उपभोक्ताओं को खाद्य व्यवसाय संचालकों (FBOs) के लाइसेंस या पंजीकरण नंबर की वैधता जांचने का विकल्प है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Also Read

पूर्व IAS मोहिंदर सिंह फिर गायब, अरबों रुपये का स्कैम का कैसे होगा खुलासा!

17 Dec 2024 11:20 AM

गौतमबुद्ध नगर यूपी स्मारक घोटाला की जांच अटकी : पूर्व IAS मोहिंदर सिंह फिर गायब, अरबों रुपये का स्कैम का कैसे होगा खुलासा!

स्मारक घोटाले में जांच का सामना कर रहे पूर्व आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह एक बार फिर विजिलेंस के समक्ष पेश होने से बच गए हैं। उन्होंने अपनी खराब तबीयत का हवाला देते हुए... और पढ़ें