Baghpat News : शहर में नए फ्लाईओवर और बाईपास की योजना, NHAI करेगा कार्यान्वयन

शहर में नए फ्लाईओवर और बाईपास की योजना, NHAI करेगा कार्यान्वयन
UPT | प्रतीकात्मक

Jul 19, 2024 15:57

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर एक नए फ्लाईओवर और बड़ौत में बाईपास निर्माण की योजना तैयार करने का कार्य सौंपा गया है। यह निर्णय लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग के फलस्वरूप लिया गया है।

Jul 19, 2024 15:57

Short Highlights
  • नए फ्लाईओवर और बड़ौत में बाईपास निर्माण की योजना तैयार
  • जाम की स्थिति से मिलेगा छुटकारा
  • दुकानदारों ने बताया फ्लाईओवर को नुकसानदायक 

 

Baghpat News : स्थानीय यातायात समस्याओं के समाधान हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर एक नए फ्लाईओवर और बड़ौत में बाईपास निर्माण की योजना तैयार करने का कार्य सौंपा गया है। यह निर्णय लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग के फलस्वरूप लिया गया है। स्थानीय सांसद द्वारा इस संबंध में किए गए अनुरोध पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि वे इस परियोजना पर काम शुरू करें। यह पहल शहर के यातायात प्रबंधन में सुधार लाने और नागरिकों को बेहतर सड़क बुनियादी ढांचा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जाम की स्थिति से मिलेगा छुटकारा
बागपत स्थित राष्ट्र वंदना चौक यातायात का एक महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु है, जहां दिल्ली-सहारनपुर और मेरठ-सोनीपत नेशनल हाईवे एक दूसरे को काटते हैं। यह स्थान दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के वाहनों के लिए एक प्रमुख मार्ग है, जिसके कारण यहां अक्सर भारी यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस समस्या के समाधान हेतु, स्थानीय नागरिक और प्रशासन दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर एक फ्लाईओवर के निर्माण की मांग कर रहे हैं। यह प्रस्तावित फ्लाईओवर न केवल यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस परियोजना के कार्यान्वयन से स्थानीय लोगों के साथ-साथ अंतर-राज्यीय यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

बड़ौत में बाईपास की मांग 
दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर लगातार वाहनों के जाम की समस्या को देखते हुए, सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बड़ौत में बाईपास की मांग की है। इस मुद्दे को अग्रिम कार्रवाई के लिए मंत्री ने मंत्रालय को प्रेरित किया है, और एनएचएआई से इसकी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इससे यात्रियों को समस्याओं से छुटकारा मिलने की उम्मीद है, जबकि बड़ौत में वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी।

दुकानदारों ने बताया फ्लाईओवर को नुकसानदायक 
बागपत में राष्ट्र वंदना चौक के आसपास बाजारों का एक मुख्य केंद्र है। यहां के दुकानदारों का कहना है कि फ्लाईओवर की बनने से उन्हें नुकसान होगा, क्योंकि यह आने वाले ग्राहकों को बाजार में लाने में बाधा पहुँचा सकता है। वे इसे दुकानों के लिए नकारात्मक मान रहे हैं। हालांकि, चालकों और यात्रियों के लिए फ्लाईओवर का निर्माण उन्हें जाम की समस्या से राहत दिलाएगा। इससे चौक पर वाहनों का तात्कालिक प्रवेश और बाहरीकरण आसान हो जाएगा।

क्या कहा दुकानदारों ने
  • गुरदीप सोम, होटल संचालक बागपत यहां फ्लाईओवर की अभी ज्यादा जरूरत नहीं है। कई बार जाम की स्थिति हो जाती है, मगर वह जल्द ही खत्म हो जाता है। मगर फ्लाईओवर बनने से व्यापार पर काफी फर्क पड़ेगा। दुकानदारों को इसका काफी नुकसान होगा। - जिकरूर्रहमान, व्यापारी बागपत
  • बाईपास बनने से लोगों को काफी फायदा होगा। क्योंकि यहां अभी तक दिल्ली बस स्टैंड के पास आना पड़ता है और यहां वाहनों का काफी जमावड़ा रहता है। बाईपास बनने से बड़ौत के बाहर से वाहन निकल जाएंगे। - आशीष तोमर, बड़ौत

Also Read

प्रदूषण से पश्चिम में हालात खराब, शहरों का एक्यूआई 200 के पार

18 Oct 2024 09:08 AM

मेरठ Air Pollution UP : प्रदूषण से पश्चिम में हालात खराब, शहरों का एक्यूआई 200 के पार

प्रदेश के जिन शहरों को सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल किया गया है। उनमें मेरठ, नोएडा, मुजफ्फरनगर, गजरौला, गाजियाबाद, आगरा, प्रयागराज, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, खुर्जा, लखनऊ, मुरादाबाद, रायबरेली और वाराणसी और पढ़ें