इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंच प्रण थीम पर आधारित युवा शक्ति से जन भागीदारी को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में युवाओं को अपने कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का विशेष अवसर मिलेगा,
Baghpat News : युवा उत्सव में दिखेगी विकसित भारत की झलक, युवाओं की प्रतिभा को मिलेगी नई पहचान
Nov 13, 2024 23:20
Nov 13, 2024 23:20
- 20 नवंबर को पंच प्रण थीम पर युवा उत्सव कार्यक्रम
- विजेताओं को मिलेंगे 85 हजार तक के इनाम
- विभिन्न विधाओं में 11 कार्यक्रम होंगे आयोजित
विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की, जिसमें विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम को एक भव्य स्तर पर आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी वैश्विक डबास ने बैठक का संचालन किया और कार्यक्रम का एजेंडा प्रस्तुत किया।
पंच प्रण थीम से प्रेरित जिला युवा उत्सव
जिला युवा उत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित पंच प्रण सिद्धांतों को युवाओं के बीच प्रचारित करना है, जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना को प्रोत्साहन देना शामिल है। यह उत्सव युवाओं को विकसित भारत के लक्ष्यों के प्रति संकल्पित करने का अवसर प्रदान करेगा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं और पुरस्कारों की सौगात
इस आयोजन में युवाओं के लिए 11 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें विजेताओं को कुल 85,000 रुपये तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम की मुख्य विधाओं में शामिल हैं:
1. थीमेटिक विधा (विज्ञान मेला): इसमें एकल एवं समूह श्रेणी में विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें कुल 21,500 रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे।
2. जीवन कौशल विधा: इसमें भाषण प्रतियोगिता, यंग राइटर्स काव्य प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, और यंग आर्टिस्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें 24,000 रुपये तक के पुरस्कार विजेताओं को मिलेंगे।
3. सांस्कृतिक विधा: इसमें नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें एकल एवं समूह श्रेणियों में युवा प्रतिभाग करेंगे और विजेताओं को 40,000 रुपये तक के पुरस्कार मिलेंगे।
4. युवा कृति: इसमें जिले के युवा कारीगरों एवं उद्यमियों को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने का अवसर मिलेगा।
आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई
सभी प्रतियोगिताओं के लिए आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है और प्रतिभागियों का बागपत निवासी होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, सभी विजेताओं को मंडल स्तरीय युवा उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी मिलेगा। सभी युवाओं का पूर्व पंजीकरण आवश्यक है जिसके लिए Mera Yuva Bharat पोर्टल पर प्रकाशित कार्यक्रम के माध्यम से आवेदन स्वीकार होंगे।
युवा उद्यमियों और कारीगरों की प्रदर्शनी
इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र और कृषि विभाग के सहयोग से युवा कृति के तहत आकर्षक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के युवा उद्यमी एवं कारीगर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शनी युवाओं को अपने उत्पादों के माध्यम से स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने का अवसर देगी। वहीं कार्यक्रम संबंधी किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए प्रतिभागी नेहरू युवा केन्द्र बागपत कार्यालय अथवा युवा कल्याण विभाग बागपत में सम्पर्क कर सकते है।
अधिक से अधिक युवाओं को इसमें भाग लेने हेतु प्रेरित
जिला युवा उत्सव में माध्यमिक शिक्षा विभाग, अटल टिंकरिंग लैब, एनएसएस, स्काउट गाइड जैसी संस्थाओं का भी योगदान रहेगा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ इस कार्यक्रम का संपादन करने और अधिक से अधिक युवाओं को इसमें भाग लेने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।
अपने देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा
बैठक में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आंचल श्योराण, जिला उद्योग केंद्र से अर्चना तिवारी, अटल टिंकरिंग लैब समन्वयक, श्री नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यवीर सिंह, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. किरण गर्ग, स्काउट गाइड के उमेश कुमार और यूथ लीडर अमन कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस जिला युवा उत्सव के माध्यम से बागपत के युवाओं को न केवल अपनी कला, विज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, बल्कि यह उन्हें अपने देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।
Also Read
21 Nov 2024 09:27 PM
परिवार एक रिश्तेदारी में हुए हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था। सभी एक ऑटो में सवार थे। इसी बीच ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। और पढ़ें