Baghpat News : करोड़ों की लागत से बन रहे खेकड़ा थाना में खराब कार्य मिलने पर डीएम नाराज

करोड़ों की लागत से बन रहे खेकड़ा थाना में खराब कार्य मिलने पर डीएम नाराज
UPT | खेकड़ा थाना परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक विजय अर्पित विजयवर्गीय।

Nov 08, 2024 10:01

कार्य में प्रथम दृष्टाता लापरवाही देखने पर जिलाधिकारी ने उन्हें सुधार करने की चेतावनी दी है। विवेचना कक्ष में अंडरग्राउंड जो पानी के पाइप लगाए गए हैं वह भी लीकेज मिले

Nov 08, 2024 10:01

Short Highlights
  • एक करोड 16 लाख की लागत ने बन रहा खेकड़ा थाना
  • डीएम और एसपी ने किया थाना परिसर का निरीक्षण 
  • बैरक में मिली सीलन और छत से टपकता पानी देख सख्त हुए डीएम
Baghpat News : बागपत का खेकड़ा थाना परिसर में इन दिनों निर्माण कार्य जोरों पर है। एक करोड़ 16 लाख की परियोजना का जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। करोड़ों की लागत से बन रहे खेकड़ा थाना को पूरी तरह से हाईटेक बनाया जाएगा।

विवेचना कक्ष व बैरक का निरीक्षण किया 
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने खेकड़ा थाना परिसर में 116. 59 लाख की परियोजना विवेचना कक्ष व बैरक का निरीक्षण किया। जिसमें कार्य में सफाई न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए। इस कार्य को जुलाई 2023 में प्रारंभ किया गया था। जबकि परियोजना को 12 जुलाई 2024 को पूर्ण होना था।

परियोजना समय अवधि में पूर्ण नहीं हुई
परियोजना समय अवधि में पूर्ण नहीं हुई। थाना परिसर में ही 16 बेड की क्षमता की बैरक बनाई जा रही है। जिसमें कार्य प्रारंभ के समय ही कार्य में सीलन आ रही है। कार्य को साफ सफाई से नहीं किया गया है। कार्य में प्रथम दृष्टाता लापरवाही देखने पर जिलाधिकारी ने उन्हें सुधार करने की चेतावनी दी है। विवेचना कक्ष में अंडरग्राउंड जो पानी के पाइप लगाए गए हैं वह भी लीकेज मिले व छत पर भी एकत्रित पानी मिला सीएनडीएस कार्यदायी संस्था को इन सभी कमियों में सुधार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकार खेकड़ा प्रीता उपस्थित रहे।
 

Also Read

गाजियाबाद में वायु प्रदूषण से हालात खराब, लोनी का एक्यूआई 400 पार

8 Nov 2024 12:57 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : गाजियाबाद में वायु प्रदूषण से हालात खराब, लोनी का एक्यूआई 400 पार

ग्रैप के पहले चरण की पाबंदी एक अक्तूबर से लागू की गई थीं। दूसरे चरण की पाबंदी 22 अक्टूबर से लागू की थी। इसके बावजूद वायु प्रदूषण में कोई सुधार नहीं हो रहा है। और पढ़ें