टायर ऑयल फैक्टरी में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Baghpat News : बागपत में टायर ऑयल फैक्टरी में भीषण आग, मजदूर झुलसे, दमकल मौके पर
Oct 03, 2024 13:04
Oct 03, 2024 13:04
- आग पर काबू पाने के प्रयास जारी
- आज सुबह लगी फैक्टरी में भीषण आग
- बायलर से लीक हुआ गर्म तेेल ने पकड़ी आग
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं जो आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। आग से टायर ऑयल फैक्टरी में लाखों का नुकसान हुआ। आग का कारण बॉयलर से गर्म तेल लीक होना बताया जा रहा है। बोहला-मलकपुर रोड बोहला गांव के पास एकता इंडस्ट्रीज के नाम से टायर ऑयल फैक्टरी है। बताया जाता है कि सुबह करीब पांच बजे बॉयलर से गर्म तेल लीक होने से पास में पड़े पुराने रबर के टायरों में आग लगी है।
आग ने विकराल रूप धारण कर लिया
कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्टरी से आग की लपटें उठने लगी। फैक्टरी से निकलने वाला धुंआ आसपास के गांव के आसमान पर छा गया। आसमान में काला धुंआ देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इससे आग की लपटों में वहां काम करने वाले मजदूर झुलस गए। जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टायर ऑयल फैक्टरी में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डीएफओ दुष्यंत कुमार ने बताया कि फैक्टरी में फायर की कोई एनओसी नहीं ली गई है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है।
Also Read
22 Nov 2024 02:21 PM
विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती का कार्य गोविंदपुरम अनाज मंडी में 23 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी जो कि मतगणना समाप्ति तक जारी रहेंगी। और पढ़ें