गंगा और यमुना के देश में पानी का बाजार खड़ा हो गया है। गरीब पानी कहां से खरीद पाएगां दुनिया में जल संकट है, पानी बनाया नहीं जा सकता केवल बचाया जा सकता है। वर्षा की बूंद को पकड़ों खेत का पानी खेत में खेत की मिट्टी खेत में, घर का पानी घर में, गांव का पानी तालाब में रोके।
अटल भूजल योजना जलकोष यात्रा : भारतीय सनातन में जल से ही पूजा, जल में आध्यात्मिक शक्तियां - पदमश्री उमाशंकर पांडेय
Sep 01, 2024 15:43
Sep 01, 2024 15:43
- अटल भूजल योजना के अंतगर्त जलकोष यात्रा आयोजन
- जलयोद्धा पद्यश्री उमाशंकर पांडेन ने जल संरक्षण पर रखे विचार
- गंगा और यमुना के देश में पानी का बाजार खड़ा हो गया है
किसान ने खेती करना छोड़ दिया तो 140 करोड़ व्यक्ति को कौन भोजन देगा
जिन्हें पानी से प्रेम है ऐसे पानीदार समाज को अपने विचारों से अवगत कराया। जल के अभाव में यदि किसान भाइयों ने खेती करना छोड़ दिया तो 140 करोड़ व्यक्ति को कौन भोजन देगा। उन्होंने कहा कि गंगा और यमुना के देश में पानी का बाजार खड़ा हो गया है। गरीब पानी कहां से खरीद पाएगां दुनिया में जल संकट है, पानी बनाया नहीं जा सकता केवल बचाया जा सकता है। वर्षा की बूंद को पकड़ों खेत का पानी खेत में खेत की मिट्टी खेत में, घर का पानी घर में, गांव का पानी तालाब में रोके। जल आंदोलन को जन आंदोलन बनाने के लिए निकाली जल कोष यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, आमजन नागरिक, प्रधान गण जिम्मेदार अधिकारी भाग ले रहे हैं।
जल स्वराज के लिए मैं समाज को जागृत कर रहा हूं
पदश्री पांडेय ने कहा कि जल स्वराज के लिए मैं समाज को जागृत कर रहा हूं। इसके लिए मुझे राज्य, समाज, सरकार तीनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। ग्राम पंचायत- चौहल्दा में जूनियर हाई स्कूल में पानी की पाठशाला के दौरान ग्रामवासियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया । नेहरू इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 सत्यबीर सिंह द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया। जल कोष यात्रा में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा0 राहुल पाण्डेय, मेनेजिंग डायरेक्टर काम कनक दुर्गा कन्सल्टेन्सी सुश्री कामना झा, नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना सर्वेश कुमार, समाज सेवी कृष्णपाल सिंह, आईईसी एक्सपर्ट अमित कुमार श्रीवास्तव, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट घनेन्द्र सिंह व अटल भूजल योजना के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार व ग्राम सचिव संजय खोखर व अन्य ग्रामवासियों के द्वारा बड़ी संख्या में सम्मिलित तालाब का पूजन, वृक्षारोपण ,जैसे सामाजिक विषयों पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें