Baghpat news : बागपत के होटलों में थूककर बनाई जा रही रोटियां, सामने आया मामला

 बागपत के होटलों में थूककर बनाई जा रही रोटियां, सामने आया मामला
UPT | बागपत के होटल में थूककर रोटी बनाता कारीगर

Jan 21, 2025 12:26

होटल पर आने वाले ग्राहकों ने उसे थूककर रोटी बनाते हुए देखा तो उन्होंने उसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेजकर कार्रवाई की मांग की।

Jan 21, 2025 12:26

Short Highlights
  • ग्राहकों ने वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा
  • आरोपी कारीगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
  • वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही जांच
Baghpat news : बागपत में एक बार फिर से थूककर रोटियां बनाने का मामला सामने आया है। बागपत के होटलों में थूककर बनाई जा रही रोटियों का ये कोई नया मामला नहीं है। इस तरह के मामले  बागपत में पहले भी आ चुके हैं। अब पांडव मार्ग पर स्थित होटल का कारीगर थूककर रोटी बनाने का वीडियो सामने आया है। ग्राहकों ने कारीगर का वीडियो बनाकर पुलिस को भेजकर कार्रवाई की मांग की है। 

थूककर रोटी बनाते हुए कारीगर का वीडियो
बागपत के पांडव मार्ग पर एक होटल पर थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। थूककर रोटी बनाते हुए कारीगर का वीडियो बनाकर लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
कारीगरों की हरकतें नहीं थमीं। बताया गया कि पांडव मार्ग पर स्थित एक मुस्लिम होटल का कारीगर पिछले कई दिन से थूक लगाकर रोटी बना रहा था।

कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी
होटल पर आने वाले ग्राहकों ने उसे थूककर रोटी बनाते हुए देखा तो उन्होंने उसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेजकर कार्रवाई की मांग की। वीडियो मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी। थाना पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

जीडीए गाजियाबाद में लगी अधिकारियों की ब्रेन स्टोर्मिंग क्लास

21 Jan 2025 03:59 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : जीडीए गाजियाबाद में लगी अधिकारियों की ब्रेन स्टोर्मिंग क्लास

इसके साथ कुछ प्रकरण में प्रवर्तन अनुभाग की रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। जिससे जनता के लिए नाम दर्ज की प्रक्रिया आसान हुई है और पढ़ें