जनपद में 1000 निक्षय मित्र बनाए जाने का लक्ष्य दिया उन्होंने कहा इसमें निजी चिकित्सालय की भी भूमिका मुख्य है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को टीवी के पांच मैरिज गोद लेने के लिए निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान : 2025 में टीबी हारेगा...बागपत जीतेगा
Jan 03, 2025 10:02
Jan 03, 2025 10:02
- 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान
- लोगों से निक्षय मित्र बनने की अपील
- जिले को टीबी मुक्त करने को लोगों की भागीदारी जरूरी
परिवारों तथा अपने आसपास क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने को कहा
जिलाधिकारी ने अपने-अपने घरों, परिवारों तथा अपने आसपास क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने को कहा गया तथा जो लोग 60 साल से ऊपर हैं वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच अवश्य कराएं इसके साथ ही बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ने पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग भी निक्षय मित्र बन सकते हैं।
1000 निक्षय मित्र बनाए जाने का लक्ष्य
जनपद में 1000 निक्षय मित्र बनाए जाने का लक्ष्य दिया उन्होंने कहा इसमें निजी चिकित्सालय की भी भूमिका मुख्य है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को टीवी के पांच मैरिज गोद लेने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अपने घर या आसपास के टीबी मरीज को गोद लेकर 6 माह तक पोषण किट उपलब्ध कराएं तथा टीबी मरीजों को नियमित दवाई खाने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें जिससे जनपद को टीबी मुक्त बनाया जा सके इसके लिए जन भागीदारी बहुत जरूरी है। जिलाधिकारी ने नए साल के प्रथम दिवस के अवसर पर समस्त टीम को संकल्प दिलाया कि हम उत्तर प्रदेश में सबसे पहले जनपद बागपत को टीवी मुक्त जनपद बनाएंगे । जो प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम को पूर्ण करेंगे जनपद में आप तक 38 ग्राम पंचायत टीवी मुक्त हो चुकी हैं। वर्ष 2025 में 62 ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त किया जाएगा । आज ही निक्षय मित्र बने आपकी भागीदारी स्वागत योग्य है सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता निक्षय पोषण योजना ।
ये है निक्षय पोषण योजना
• क्षय रोग से लड्ने में पोस्टिक एवं प्रोटीन युक्त पोषण के लिए सरकार मरीज को उसके उपचार अवधि तक धनराशि रु. 1000/- कि दर से प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से सीधे मरीज के बैंक खाते में देती है। पहली किस्त उपचार प्रारंभ होने पर धनराशि रु. 3000/-व दूसरी किस्त 84 दिन के बाद मरीज के उपचार अवधि तक दिया जाता है।
• बैंक खाते कि जानकारी टीबी कर्मचारी या आशा को दें !
• यदि बैंक खाता नहीं है तो प्रधान मंत्री जन धन योजना, या इंडियन पोस्टल बैंक में ज़ीरो बैलन्स खाता खुलवा सकते हैं।
• परिवार के किसी सदस्य का खाता नंबर दें।
किसी भी जानकारी हेतु टीबी हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 या www.nikshay.in पर संपर्क करें !
Also Read
5 Jan 2025 12:42 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह मोदी का दिल्ली में पिछले तीन दिनों में तीसरा कार्यक्रम था... और पढ़ें