प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह मोदी का दिल्ली में पिछले तीन दिनों में तीसरा कार्यक्रम था...
पीएम मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन : खुद खरीदा ट्रेन का टिकट, QR कोड से किया डिजिटल भुगतान
Jan 05, 2025 13:00
Jan 05, 2025 13:00
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 'नमो भारत' कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन किया, लागत 4600 करोड़ रुपये#दिल्ली_के_दिल_में_मोदी #MetroRevolutionInIndia pic.twitter.com/mWBNc77GWX
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 5, 2025
पीएम ने खुद खरीदा टिकट
प्रधानमंत्री मोदी ने रैपिड ट्रेन में बैठने से पहले खुद टिकट काउंटर से टिकट खरीदा और भुगतान के लिए अपने मोबाइल से QR कोड के माध्यम से पेमेंट किया। इसके बाद, उन्होंने ट्रेन में बच्चों से मुलाकात की। इसके बाद मोदी दिल्ली मेट्रो फेज-IV के जनकपुरी-कृष्णा पार्क के बीच 2.8 किलोमीटर लंबे 1200 करोड़ रुपये की लागत वाले हिस्से का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो फेज-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली सेक्शन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये है।
जापानी पार्क में करेंगे जनसभा
इसके बाद, प्रधानमंत्री रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) के नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला रखेंगे, जिसे 185 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री जापानी पार्क में जनसभा करेंगे। इससे पहले, 3 जनवरी को मोदी ने दिल्ली में 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था और 4 जनवरी को भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन भी किया था।
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पीएम मोदी का दौरा : नमो भारत कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन, शहर में रूट डायवर्जन लागू
Also Read
6 Jan 2025 09:56 PM
भैंस के उत्पात के दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई। लोगों ने उत्पाती भैंस को कब्जे में कर पुलिस को जानकारी दी। और पढ़ें