पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी...
Baghpat News : बडौत में मामूली कहासुनी पर किशोर की चाकू से गोदकर हत्या, परिजनों का कोतवाली में हंगामा
Apr 13, 2024 09:51
Apr 13, 2024 09:51
- शुक्रवार की देर रात आधा दर्जन युवकों ने घटना को दिया अंजाम
- हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी
- दो तीन दिन से चल रहा था किशोर और हत्यारोपियों के बीच विवाद
कोतवाली से मात्र चंद कदम की दूरी पर वारदात
बागपत के बडौत में कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर मामूली कहासुनी को हुए विवाद में शुक्रवार की देर रात आधा दर्जन युवकों ने एक किशोर की चाकू से गोदकर बेहरमी से हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गए। किशोर के हत्या की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। किशोर का शव लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों की इस दौरान पुलिसकर्मियों से नोंकझोंक हुई। पुलिस ने मामला शांत किया।
दो तीन दिन पहले भी मस्जिद के पास हुई थी कहासुनी
पुलिस के मुताबिक दो-तीन दिन पहले भी बडौत की सुनहरी मस्जिद के पास रहने वाले कपड़ा व्यापारी असफाक के 15 वर्षीय बेटे उमर की कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी। उस दौरान मामला शांत हो गया था। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात उमर किसी काम से कोतवाली के पास आया था। काम पूरा कर उमर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान बडौत कोतवाली से मात्र सौ मीटर दूरी पर स्थित चौपले पर पहले से खड़े चार-पांच युवकों व किशोरों ने उमर को घेर लिया। इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वारकर बेहरमी से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
दो-तीन दिन पहले ही बच्चों का विवाद
सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम ने बताया कि दो-तीन दिन पहले ही बच्चों का विवाद हुआ था। जिसमें समझौता कराया गया था। इसी को लेकर किशोर की हत्या किया जाना बताया जाता है। अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें