Baghpat News : बागपत में ट्रक-जुगाड़ की टक्कर में महिला सहित तीन की मौत

बागपत में ट्रक-जुगाड़ की टक्कर में महिला सहित तीन की मौत
UPT | हादसे के जिम्मेदार ट्रक चालक को पकड़कर ले जाते पुलिसकर्मी।

May 17, 2024 09:48

पीछा करके राष्ट्र वंदना चौक पर पकड़ लिया। जहां ट्रक चालक की जमकर धुनाई करने के बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया। ट्रक चालक ने अपना नाम...

May 17, 2024 09:48

Short Highlights
  • पुलिस ने ट्रक चालक को पीछा करके पकड़ा
  • मृतक महिला का पति सहित तीन घायल
  • घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में किया भर्ती 
Baghpat : बागपत में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो महिला सहित एक साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात सिसाना गांव के पास की है। जहां पर एक ट्र्रक ने जुगाड़ में टक्कर मार दी। जिससे जुगाड़ में बैठी महिला स्वाति (24), बेटी रिया (6), महिला की भांजी जाहनवी (एक साल) की मौके पर मौत हो गई। महिला का पति राजा, बेटा विराज, नन्द शालू गंभीर रूप से घायल हो गए।

राजा की बहन शालू का परिवार भी भट्ठे पर काम करता है
गांव खामपुर लुहारी के मूलरूप से रहने वाला राजा अपने परिवार के साथ नौरोजपुर में आदेश के भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करता है। राजा की बहन शालू का परिवार भी भट्ठे पर काम करता है। सभी लोग निवाड़ा में पूर्व प्रधान रिफाकत के एक मकान में किराए पर रहते हैं। खुब्बीपुर निवाड़ा में राजा के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जाता है कि राजा को गुरुवार को उल्टी-दस्त हो गए थे। जिसको परिवार के लोग जुगाड़ में बैठाकर सिसाना में डॉक्टर के यहां इलाज के लिए लेकर जा रहे थे।

बड़ौत की तरफ से आए ट्रक ने पीछे से जुगाड़ में टक्कर मार दी
सिसाना गांव में पहुंचने पर बड़ौत की तरफ से आए ट्रक ने पीछे से जुगाड़ में टक्कर मार दी। जिससे जुगाड़ के परखच्चे उड़ गए। उनको टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक को लेकर भाग गया। लोगों ने उसका पीछा करके राष्ट्र वंदना चौक पर पकड़ लिया। जहां ट्रक चालक की जमकर धुनाई करने के बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया। ट्रक चालक ने अपना नाम नरेश निवासी मोहनपुरा राजस्थान बताया है। लोगों का आरोप है कि चालक ने शराब पी हुई थी। वहीं पुलिस ने घायल राजा, विराज, शालू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होती देख उनको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। 
 

Also Read

नवागत आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद ने किया कार्यभार ग्रहण, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

20 Jan 2025 09:13 PM

मेरठ Meerut News : नवागत आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद ने किया कार्यभार ग्रहण, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

नवागत आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद ने आज आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता के दृष्टिगत... और पढ़ें