गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी देर शाम उपचार के दौरान...
Baghpat News : सीबीएसई रिजल्ट के बाद दो छात्रों ने चुनी मौत, लक्ष्य ने फेल होने तो आयुष ने कम नंबर आने पर दे दी जान
May 15, 2024 17:46
May 15, 2024 17:46
लक्ष्य ने जंगल में जाकर लगा ली फांसी
बड़ौली गांव के दिव्यांग पवन का बेटा लक्ष्य का 12वीं का परीक्षा परिणाम आने पर वो चार विषय में फेल हो गया। इसका पता चलने पर परिजनों से बचकर वो सीधा जंगल में चला गया और वहां पर आम के बाग में पेड़ पर फंदे से लटककर फांसी लगा ली। उसके फांसी लगाने का पता चलने पर परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। पिता पवन के अनुसार, लक्ष्य ने 10वीं में 58 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले स्कूल के पास हुए झगड़े के बाद छात्र लक्ष्य को स्कूल नहीं आने की हिदायत दी थी। जिसके बाद लक्ष्य कोचिंग के से पढ़ाई कर रहा था।
आयुष ने कम नंबर आने पर जहरीला पदार्थ खाकर जान दी
बड़ौत की पट्टी चौधरान के रहने वाले नगर पालिका में काम करने वाले युवक के भाई आयुष तालियान (16) ने 12वीं में कम अंक आने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत खराब होने पर परिजन उसे लेकर नगर के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां से गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। आयुष के पिता राजेंद्र की पहले मौत हो चुकी है और अब आयुष की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Also Read
28 Dec 2024 04:07 PM
जिलाधिकारी ने डीसी जीएसटी को निर्देशित किया कि समस्त दुकानों पर स्टीकर लगवाए जाएं ग्राहक सामान लेने के बाद बिल अवश्य प्राप्त करें जिससे कि सामान को क्रय विक्रय करने में एक पारदर्शिता आएगी और पढ़ें