Kanpur News : उद्योगपति मसाला फैक्ट्री के मालिक को फोन पर जान से मारने की मिली धमकी, कॉलर ने रखी है ये डिमांड...

उद्योगपति मसाला फैक्ट्री के मालिक को फोन पर जान से मारने की मिली धमकी, कॉलर ने रखी है ये डिमांड...
UPT | डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी और उद्योगपति दीपक खेमका

Dec 28, 2024 17:50

कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा उद्योगपति शुद्ध प्लस मसाला के मालिक से किसी अनजान व्यक्ति ने व्यापार चलाने के नाम पर फोन पर वसूली के तौर पर रूपयो की मांग की है।रूपये न देने पर उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई है।घटना के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Dec 28, 2024 17:50

Kanpur News : कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा उद्योगपति शुद्ध प्लस मसाला के मालिक से किसी अनजान व्यक्ति ने व्यापार चलाने के नाम पर फोन पर वसूली के तौर पर रूपयो की मांग की है।रूपये न देने पर उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई है।घटना के बाद परिवार में डर का माहौल बना हुआ है।वही शुद्ध प्लस मसाला के मालिक ने इसको लेकर कोहना थाने में शिकायत करते हुए तहरीर दी है।जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

उद्योगपति ने दर्ज कराई एफआईआर 
बता दें की पार्वती बंगला रोड पर शुद्ध प्लस मसाला के मालिक दीपक खेमका रहते है।देश के कई शहरों में इनके शुद्ध प्लस मसाला का व्यापार होता है।दीपक खेमका ने कोहना थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई हैं।जिसमे उन्होंने जिक्र किया है मैं शुक्रवार सुबह अपनी कार से फैक्ट्री जा रहा था। इसी समय मेरे मोबाइल पर एक कॉल आई ,जैसे ही मैं हेलो बोला उधर से कॉलर ने कहा अगर आपको व्यापार ठीक से करना है और सुरक्षित रहना है तो जो नंबर दे रहा हूं उस पर तुरंत संपर्क करें। दीपक खेमका ने बताया की कॉलर ने दूसरा मोबाइल नंबर दिया और बोला इस नंबर पर बात करो जैसा कह रहे हैं वैसा करो तो सुरक्षित रहोगे। उन्होंने दूसरे नंबर पर कॉल नहीं की, लेकिन थोड़ी देर में ही दिए गए नंबर से दो-तीन बार मेरे पास कॉल आई।दीपक खेमका ने बताया कि जब उस नंबर पर बात की तो उसने रुपए देने की बात की लेकिन इस बार मैंने कॉलर को साफ मना कर दिया हम आपके रूपये पैसे की कोई भी डिमांड पूरी नहीं कर पाएंगे। दीपक खेमका के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे तीसरा नंबर से कॉल आया इस पर फिर धमकी दी गई की तुमने फोन पर मना करके अच्छा नहीं किया तुम देखोगे कि क्या होता है।जिसके बाद मैने कोहना थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी 
कोहना थाना प्रभारी  ने बताया कि आधार पर नाम छुपा कर अपराधिक धमकी देना और जबरन वसूली की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिन नंबरों से फोन आया था उनकी सीडीआर निकलवाई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

डीसीपी सेंट्रल ने दी जानकारी 
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि अब तक की जांच में यह भी जानकारी हुई है कि उद्योगपति को फोन करने वाला उनका कोई कर्मचारी है। जिसे उन्होंने काम से निकाल दिया था। हालांकि कुछ और भी तथ्य सामने आए हैं। इन सभी का सत्यापन किया जा रहा है। जिन फोन नंबर से उनको धमकी मिली है वह स्विच ऑफ जा रहे हैं।

Also Read

गायब हुई अरबों रुपये कीमत की खोजी जमीन, कागजों में फर्जीवाड़ा कर लोगों ने कर रखा है कब्जा

28 Dec 2024 08:43 PM

कानपुर नगर कानपुर विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन : गायब हुई अरबों रुपये कीमत की खोजी जमीन, कागजों में फर्जीवाड़ा कर लोगों ने कर रखा है कब्जा

कानपुर के पनकी इलाके में एक बार फिर से कानपुर विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। कानपुर विकास प्राधिकरण ने 4.5788 हेक्टेयर की 1.68 अरब रुपये लागत की जमीन का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार इतनी अधिक राशि वाली जमीनों का फर्जीवाड़ा पहली बार सामने आया है। और पढ़ें