रेलवे ट्रेक के किनारे गंभीर हालत में फेंककर चले गए। इसके बाद मैसेज भेजकर अंकित को रेलवे ट्रेक से उठाकर लाने के लिए कहा।
Baghpat News : बागपत में युवक की हत्या कर ट्रेन से फेंका, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर
Jan 27, 2025 09:39
Jan 27, 2025 09:39
- युवती को लेकर चल रहा था विवाद
- युवकों ने घर आकर दी थी हत्या की धमकी
- परिजनों ने दर्ज कराई नामजद एफआईआर
उसको जबरन जहरीला पदार्थ पिलाया
रेलवे हाल्ट अहेड़ा पर कुछ युवकों ने तमंचा लगाकर बली गांव के युवक अंकित को ट्रेन से नीचे उतार लिया। इसके बाद उसको जबरन जहरीला पदार्थ पिलाया। इसके बाद युवक को सूरजपुर महनवा गांव में रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। युवक अंकित को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गई।
मृतक अंकित के भाई राजू ने बताया कि उसका भाई दिल्ली में नौकरी करता था। उसका एक युवती से बातचीत होती थी। जिसको लेकर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। जिसके चलते चौहलदा गांव के युवकों ने घर आकर अंकित की हत्या की धमकी दी थी।
दिल्ली में ड्यूटी कर ट्रेन से लौट रहा था
रात उसका भाई दिल्ली में ड्यूटी कर ट्रेन से लौट रहा था। अहेड़ा रेलवे हाल्ट पर अंकित को तमंचा लगाकर नीचे उतार लिया। इसके बाद उसकी पिटाई करते हुए जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। आरोपी अंकित को सूरजपुर महनवा गांव के रेलवे ट्रेक के किनारे गंभीर हालत में फेंककर चले गए। इसके बाद मैसेज भेजकर अंकित को रेलवे ट्रेक से उठाकर लाने के लिए कहा। परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और अंकित को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसको रेफर कर दिया। इसके बाद अंकित को सीएचसी में मृत घोषित कर दिया गया।
Also Read
27 Jan 2025 09:40 PM
पुलिस ने ड्राइवर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी फरार है। और पढ़ें