Lok Sabha Election 2024 : नामांकन दाखिल करने से पहले अरुण गोविल ने कहा-एक नई पारी की शुरुआत, राम जी ठीक सब करेंगे

नामांकन दाखिल करने से पहले अरुण गोविल ने कहा-एक नई पारी की शुरुआत, राम जी ठीक सब करेंगे
UPT | अरुण गोविल (फाइल फोटो)

Apr 02, 2024 14:28

रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को आम चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी का टिकट दिया गया है। अनुभवी अभिनेता और भाजपा नेता ने कहा कि...

Apr 02, 2024 14:28

Meerut News : मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने मंगलवार को नामांकन दाखिल करने से पहले यहां कहा कि यह चुनाव उनके लिए 'एक नई पारी की शुरुआत' है। अनुभवी अभिनेता और भाजपा नेता ने कहा कि इस सीट से उनकी उम्मीदवारी उनके लिए 'घर वापसी' की तरह है।  उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेरे लिए एक नई पारी की शुरुआत है। मैं रोमांचित हूं। मुझे यहां से उम्मीदवार बनाया गया है और यह मेरे लिए यह घर वापसी जैसा है। अरुण गोविल ने कहा कि अब मैं लोगों के लिए कुछ कर पाऊंगा। राम जी ठीक सब करेंगे। 

विक्रम बेताल से टीवी पर शुरुआत की थी
अरुण गोविल मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 2021 में भाजपा में शामिल हुए अरुण गोविल ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का स्थान लिया, जो 2004 से मेरठ सीट पर काबिज हैं। अरुण गोविल ने 1987 में रामानंद सागर के विक्रम बेताल से टीवी पर शुरुआत की और अंततः रामायण से प्रसिद्धि हासिल की। इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर नाम बना दिया। उन्होंने यूगो साको की इंडो-जापानी एनीमेशन फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा (1992) में राम के लिए आवाज भी दी।

कांग्रेस के लिए भी कर चुके हैं प्रचार
अरुण गोविल ने पहले कांग्रेस के लिए प्रचार किया था, लेकिन सक्रिय राजनीति में उतरने में उन्हें कई दशक लग गए। गोविल का मुकाबला समाजवादी पार्टी के अतुल प्रधान से होगा, जो वर्तमान में मेरठ जिले के सरधना निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।   

Also Read

खड़े ट्रक से टकराई बाइक, बिजनौर के युवक की मौके पर हुई मौत 

11 Nov 2024 11:56 PM

हापुड़ हापुड़ में NH-9 पर हादसा : खड़े ट्रक से टकराई बाइक, बिजनौर के युवक की मौके पर हुई मौत 

जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में NH-9 पर स्थित एक कॉलेज के पास खराब खड़े ट्रक से बाइक सवार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर थी कि बाइक सवार... और पढ़ें