बुलंदशहर से अच्छी खबर :  भारती शर्मा ने किया प्रदेश में जिले का नाम रोशन, यूपी की सीनियर क्रिकेट टीम में हुआ चयन

भारती शर्मा ने किया प्रदेश में जिले का नाम रोशन,  यूपी की सीनियर क्रिकेट टीम में हुआ चयन
Uttar Pradesh Times | उत्तर प्रदेश की बेटी भारती शर्मा

Jan 11, 2024 13:48

जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंशुल मित्तल ने बताया कि कल रात यूपीसीए से खबर हुई कि भारती शर्मा को उत्तर प्रदेश की महिला सीनियर क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया है और उसे 10 जनवरी को तिरुवनंतपुरम जाकर टीम के साथ जोड़ना है...

Jan 11, 2024 13:48

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश की बेटी भारती शर्मा का चयन उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ है।  चयन होने के बाद गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है। भारती शर्मा, नगर के छोटे से गांव मालागढ़ निवासी स्वर्गीय  विशेष कुमार व बीना देवी की पुत्री है। उनके कोच सुखदेव शर्मा ने बताया कि भारती शर्मा बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज और दाहिने हाथ की बल्लेबाज है। यह क्रिकेट की बारीकी  यमुनापुरम स्टेडियम में  उन्ही से सीख रही हैं। भारती शर्मा उत्तर प्रदेश की टीम में खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम केरल के लिए बुधवार को रवाना हो गई है। वहां पर उत्तर प्रदेश की टीम विभिन्न राज्यों से अपना मैच खेल रही है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंशुल मित्तल ने बताया कि कल रात यूपीसीए से खबर हुई कि भारती शर्मा को उत्तर प्रदेश की महिला सीनियर क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया है और उसे 10 जनवरी को तिरुवनंतपुरम जाकर टीम के साथ जोड़ना है।

भारती ने किया अथक परिश्रम
भारती शर्मा ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है, वह प्रत्येक दिन अपने गांव मलागढ़ से लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक उसके बाद बस में बैठकर भूड़ चौराहे तक और भूड़ चौराहे से पैदल स्टेडियम तक आती थी। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष  देवेंद्र सिंह चौहान,सचिव अंशुल मित्तल, जॉइंट सेक्रेटरी प्रोफेसर भीष्म सिंह,  राजेश शर्मा, अमरीश गुप्ता, महेश गुप्ता, वह साथ के खिलाड़ियों ने भारती के चयन होने पर खुशी जाहिर की व शुभकामनाएं दी। वहीं जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार ने भारती के चयन होने पर शुभकामनाएं दी है। उधर भारती के गांव मलागढ़ में खुशी का माहौल है। सभी ने उसको आशीर्वाद दिया है और बताया कि बिटिया ने हमारे गांव का नाम पूरे प्रदेश में और देश में रोशन किया है।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें