भाजपा नेता के रिश्तेदार की मेरठ में हत्या : दो गोलियां मारकर आल्टो कार में ले गए बदमाश, पटरी पर मिला शव

दो गोलियां मारकर आल्टो कार में ले गए बदमाश, पटरी पर मिला शव
UPT | भाजपा नेता के रिश्तेदार की मेरठ में हत्या

Dec 27, 2024 01:16

शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था।

Dec 27, 2024 01:16

Meerut News : मेरठ में एक भाजपा नेता के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। थाना क्षेत्र के गांव अक्खेपुर में जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान के तहेरे भाई विनीत के साले शिवम उर्फ भूरा (26) को कार सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर अगवा कर लिया और बाद में उसकी हत्या कर शव को गंगनहर के किनारे फेंक दिया।

आल्टो कार में आए बदमाशों ने शिवम को अगवा किया
शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। बृहस्पतिवार शाम को जब वह दुकान बंद करके घर लौट रहा था, तभी एक आल्टो कार में सवार युवकों ने उस पर गोलियां चलाईं और उसे कार में खींचकर ले गए।



पंप कर्मचारियों ने पुलिस को किया सूचित
पास के पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। घटनास्थल से शिवम की बाइक और खून के निशान मिले। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए तलाश शुरू की और घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर उसका मोबाइल फोन बरामद किया। बाद में सलावा गांव के पास गंगनहर पटरी पर उसका शव मिला।

आरोपियों की तलाश जारी
परिजनों के अनुसार, शिवम पहले बड़ौदा गांव में एक जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका था। जमानत पर छूटने के बाद वह बहन के घर रहने लगा था। पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के कारण उसकी हत्या की गई। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

27 Dec 2024 03:47 PM

मेरठ शंकर महादेवन ने की दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की तारीफ : मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड के पार्श्व गायक शंकर महादेवन ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की सराहना करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने यूपी सरकार का धन्यवाद किया और सड़क की गुणवत्ता को अद्भुत बताया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। और पढ़ें