महाकुंभ 2025 : मेरठ से प्रयागराज के लिए बसों की बुकिंग शुरू, 13 जनवरी से प्रतिदिन चलेंगी बसें

मेरठ से प्रयागराज के लिए बसों की बुकिंग शुरू, 13 जनवरी से प्रतिदिन चलेंगी बसें
UPT |

Jan 02, 2025 12:20

प्रयागराज महाकुंभ में मेरठ के श्रद्धालुओं के लिए विशाल पंडाल तैयार किया गया है। जहां आठ जनवरी से छह फरवरी तक भोजन, आवास सहित अन्य व्यवस्थाएं होगी।

Jan 02, 2025 12:20

Short Highlights
  • अभी तक अलग-अलग तारीखों में 15 बसों की बुकिंग
  • रोडवेज ने भी शुरू की प्रयागराज के लिए बस सेवा 
  • मेरठ के सोहराबगेट से मिलेगी प्रयागराज के लिए सीधी बस 
Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मेरठ से बसों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके लिए रोडवेज और निजी बस आपरेटरों ने अपनी तैयारी की है। मेरठ रोजवेज रीजन के सोहराब गेट से प्रतिदिन प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए रोडवेज ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं निजी बस आपरेटरों ने भी प्रयागराज के लिए बसों की बुकिंग शुरू कर दी है।

15 बसों की बुकिंग हो गई
मेरठ में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच अलग-अलग तारीखों में अब तक 15 बसों की बुकिंग हो गई है। माना जा रहा है कि मेरठ से करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुगण प्रयागराज में मुख्य स्नान में शामिल होंगे। इस अवधि में हर रोज चार से पांच बसें महाकुंभ में जाएंगी।

बुकिंग प्रयागराज महाकुंभ के लिए
एक निजी बस ट्रांसपोर्ट के संचालक ने बताया कि अभी तक उनके यहां से सात बसों की बुकिंग प्रयागराज महाकुंभ के लिए हो गई हैं। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी से प्रतिदिन चार से पांच बसें प्रयागराज महाकुभ के लिए चलाई जाएगी। अभी प्रति सप्ताह खाटू श्याम और उज्जैन में बसें जाती हैं। 

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मेले में दिखेगा न्यू पंबन ब्रिज का वर्किंग मॉडल, भारतीय रेलवे की अनूठी प्रदर्शनी का आकर्षण

प्रयागराज महाकुंभ में पंडाल तैयार

प्रयागराज महाकुंभ में मेरठ के श्रद्धालुओं के लिए विशाल पंडाल तैयार किया गया है। जहां आठ जनवरी से छह फरवरी तक भोजन, आवास सहित अन्य व्यवस्थाएं होगी। यह पंडाल प्रयागराज मुक्ति मार्ग क्षेत्र सेक्टर 16 में श्रीबालाजी नगर खालसा मेरठ के नाम से लगा बनाया गया है। वेस्ट एंड रोड स्थित बाला जी एवं शनि धाम मंदिर समिति के साथ स्थानीय लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ में पंडाल व्यवस्था में सहयोग दिया है।

Also Read

मेरठ में कसाई से छूटी भैंस ने सड़क पर मचाया उत्पात, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े; मची भगदड़

6 Jan 2025 09:56 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में कसाई से छूटी भैंस ने सड़क पर मचाया उत्पात, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े; मची भगदड़

भैंस के उत्पात के दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई। लोगों ने उत्पाती भैंस को कब्जे में कर पुलिस को जानकारी दी। और पढ़ें