Meerut News : मेरठ में कसाई से छूटी भैंस ने सड़क पर मचाया उत्पात, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े; मची भगदड़

मेरठ में कसाई से छूटी भैंस ने सड़क पर मचाया उत्पात, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े; मची भगदड़
UPT | मेरठ में कसाई से छूटी भैंस ने सड़क पर मचाया उत्पात

Jan 06, 2025 21:56

भैंस के उत्पात के दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई। लोगों ने उत्पाती भैंस को कब्जे में कर पुलिस को जानकारी दी।

Jan 06, 2025 21:56

Short Highlights
  • मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का मामला 
  • कसाई से छूटकर भैंस ने सड़क पर लगाई दौड़
  • आसपास के लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
Meerut News : मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में कसाई के चंगुल से छूटी भैंस ने सड़क पर उत्पात मचा दिया। इस दौरान उत्पाती भैंस ने सड़क पर चल रहे कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए और एक महिला को भी घायल कर दिया। सड़क पर उत्पात मचा रही भैंस को आसपास के लोगों ने काबू किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कसाई की तलाश की और उसके गोदाम में कटने के लिए लाई गई भैंसों को अपने कब्जे में लिया। 

सरधना के मढियाई पैठ से भैंसों को खरीदा
थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के मुताबिक कमेला रोड निवासी अकबर ने सरधना के मढियाई पैठ से भैंसों को खरीदा था और उनको एक ट्रक में भरकर अपने गोदाम में काटने के लिए लाया। इस दौरान एक भैंस छूट गई और वो सड़क पर पहुंच गई।

भैंस ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया
भैंस ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया और उसने कई कारों के शीशों को तोड़ दिया। इस दौरान एक महिला भी घायल हो गई। भैंस के उत्पात के दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई। लोगों ने उत्पाती भैंस को कब्जे में कर पुलिस को जानकारी दी। मौेके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अकबर की तलााश में छापेमारी की। पुलिस ने गोदाम से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मुख्य आरोपी अकबर की तलाश कर रही है।     

Also Read

युवक ने थाना परिसर में ही बनाई वीडियो, अब पुलिस कर रही तलाश

8 Jan 2025 12:38 AM

हापुड़ हापुड़ में फैमस होने का जुनून : युवक ने थाना परिसर में ही बनाई वीडियो, अब पुलिस कर रही तलाश

फेमस होने के लिए युवा तरह-तरह की वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। कभी जान जोखिम में डालकर स्टंट करने का मामला सामने आता है तो कभी... और पढ़ें