advertisements
advertisements

Bulandshahr News : कांग्रेस जिलाध्यक्ष को छह साल के लिए किया निष्कासित, गलत बयानबाजी पर हुई कार्रवाई

कांग्रेस जिलाध्यक्ष को छह साल के लिए किया निष्कासित, गलत बयानबाजी पर हुई कार्रवाई
UPT | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

May 06, 2024 23:26

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि को प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी की ओर से फंड जारी किया गया था। जिलाध्यक्ष राकेश भाटी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र...

May 06, 2024 23:26

Bulandshahr News (Amit Saxena) : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि को प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी की ओर से फंड जारी किया गया था। जिलाध्यक्ष राकेश भाटी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा था। पत्र में दावा किया गया था कि प्रचार के फंड जारी होने के बाद जिलाध्यक्ष राकेश भाटी की ओर से प्रत्याशी की सहमति से प्रचार-प्रसार पर कुछ धनराशि खर्च की थी। पत्र में दावा किया गया था कि पार्टी के प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी उनके पास आए और फंड की शेष बची धनराशि को अपने साथ ले गए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर से ही इस धनराशि को खर्च करेंगे। जिलाध्यक्ष के वायरल पत्र में आशंका जताई थी कि प्रचार के फंड का दुरुपयोग न हो, इसके लिए जांच की जानी आवश्यक है। जिलाध्यक्ष की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद अखबारों में भी सुर्खियां बनीं तो जिलाध्यक्ष ने दावा किया था कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है।

छह साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया
दूसरी ओर पार्टी की अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला ने राकेश भाटी को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया था। इसके बाद जिलाध्यक्ष राकेश भाटी ने जबाव दिया था कि उन्होंने नियमानुसार जांच के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा था। राकेश भाटी की ओऱ से दिए गए स्पष्टीकरण से अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला ने असंतुष्टि जाहिर करते हुए छह साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है।

Also Read

लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

19 May 2024 11:48 PM

मेरठ School Holiday : लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

अत्यधिक गर्मी से राहत को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, शामली और... और पढ़ें