भ्रष्टाचार के मसाले से खड़ा किया गंगा पर पुल : 3 बीम भर भराकर गिरे, जांच टीम के अफसरों ने प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकारा

3 बीम भर भराकर गिरे, जांच टीम के अफसरों ने प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकारा
UPT | जांच टीम के अफसर

Apr 01, 2024 15:16

स्याना के नरसेना क्षेत्र में गंगा नदी पर लगभग 83 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन पुल के तीन बीम गिरने के मामले की शासन स्तर से जांच शुरू...

Apr 01, 2024 15:16

Short Highlights

बीम गिरने के मामले में जांच के लिए डीएम ने गठित की टीम
 

Bulandshahr News : स्याना के नरसेना क्षेत्र में गंगा नदी पर लगभग 83 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे निर्माणाधीन पुल के तीन बीम शुक्रवार की रात को गिर गए थे। इस मामले में अब शासन स्तर से जांच शुरू हो गई है। शासन से गठित टीम मौके पर जांच करने पहुंची और कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की लापरवाही सामने आने पर फटकार लगाई। तकनीकी जांच दल ने जांच के लिए बीम का सैंपल एकत्रित किया। बताया जा रहा है कि आईआईटी के विशेषज्ञ प्रोफेसर भी जल्द जांच के लिए मौके पर पहुंचेंगे। निर्माणधीन पुल के 3 बीम भर भराकर गिरे
बुलंदशहर जनपद और अमरोहा को जोड़ने वाला 1062 मीटर का पुल का गंगा नदी पर निर्माण चल रहा है। कार्यदायी संस्था एडिको द्वारा कार्य किया जा रहा है, और सेतु निगम इसकी निगरानी कर रहा है। दिसंबर 2021 में पुल निर्माण का कार्य शुरू किया गया और मई 2024 में इसे पूरा करने का समय निर्धारित है। लेकिन अभी तक 60 फीसदी काम ही पूरा हो सका है। शुक्रवार की रात को निर्माणधीन पुल के 3 बीम भर भराकर गिर गए थे। शनिवार को सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुल के बीम गिरने पर ट्वीट कर सरकार को घेरने और पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे।

प्रोजेक्ट मैनेजर को लगाई फटकार
लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम लखनऊ के अधिकारियो का जांच दल मौके पर जांच को पंहुचा, जांच दल के आने की सूचना पर गाजियाबाद, बुलंदशहर के विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहूंच गए। शासन के उप सचिव राजेश प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग ग्रामीण के प्रमुख अभियंता अशोक अग्रवाल, राज्य सेतू निगम के प्रबंध निदेशक धर्मवीर सिंह और लोक निर्माण विभाग के पश्चिम क्षेत्र मुख्य अभियंता सदनलाल गुप्ता आदि अधिकारियो ने जांच शुरू की। जांच टीम ने कार्यदयी संस्था के इंजीनियर और निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से नाम पते मोबाइल नंबर और उनके अनुभव की जानकारी हासिल की। प्रोजेक्ट मैनेजर की लापरवाही सामने आने पर पूछताछ कर रहे अधिकारी ने उसे जमकर फटकार लगाई।

Also Read

मेरठ के परतापुर थाने में भाकियू ने बांधे बैल, पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक

29 Sep 2024 09:25 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ के परतापुर थाने में भाकियू ने बांधे बैल, पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक

इस दौरान किसान ने अपने बैल को थाना परिसर में बांध दिया। पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में बैल बाधने से मना किया तो किसानों ने हंगामा किया।   और पढ़ें