Bulandshahr News : इंस्ट्राग्राम के जरिए एक साल पहले चोरी हुआ भैंसा तलाशा, 'झोटा' ग्रुप के जरिए मालिक ने पहचाना

इंस्ट्राग्राम के जरिए एक साल पहले चोरी हुआ भैंसा तलाशा, 'झोटा' ग्रुप के जरिए मालिक ने पहचाना
UPT | इंस्ट्राग्राम पर बने 'झोटा' ग्रुप में डाला गया भैंसा का फोटो।

Nov 07, 2024 22:32

भैंसे के फोटो 'झोटा' ग्रुप में डाले गए। मोहित ने इंस्टाग्राम पर 'झोटा' ग्रुप में फोटो देखकर अपना भैंसा पहचान लिया। मोहित पुलिस को साथ लेकर सोमवार को गांव खेड़ी मनिहार पहुंचे।

Nov 07, 2024 22:32

Short Highlights
  • बुलंदशहर के गुलावठी के गांव कैथाल से चोरी हुआ था भैंसा
  • इंस्ट्राग्राम पर बने 'झोटा' ग्रुप के जरिए मालिक ने पहचाना
  • पुलिस को लेकर मेरठ के मवाना क्षेत्र में पहुंचा भैंसा मालिक
Bulandshahr News : बुलंदशहर के गुलावठी के गांव कैथाल से एक साल पहले चोरी हुआ भैंसा इंस्ट्राग्राम पर बने 'झोटा' ग्रुप के माध्यम से तलाश लिया गया। भैंसा का मालिक 'झोटा' ग्रुप के माध्यम से उस व्यक्ति के पास पहुंच गया। जिसके पास भैंसा था। जिसके पास भैंस मिला, उसने किसी से खरीदने की बात कही है। पुलिस ने सभी पक्षों को भैंसे समेत थाने तलब किया है। 

गांव कैथाला से एक साल पहले चोरी हुए भैंसे
बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के गांव कैथाला से एक साल पहले चोरी हुए भैंसे तक उसका मालिक इंस्टाग्राम के जरिये पहुंच गया। पुलिस को साथ लेकर भैंसा मालिक मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी मनिहार पहुंच गया। जिस व्यक्ति के पास भैंसा मिला, उसका कहना है कि वह भैंसा खरीद कर लाया है। पुलिस ने जिस व्यक्ति से भैंसा खरीदा है, उसे एक हफ्ते में गुलावठी थाना आने के लिए कहा है। 

इंस्टाग्राम पर 'झोटा' ग्रुप 
गांव कैथाला निवासी मोहित पुत्र रोहताश ने बताया कि 18 नवंबर 2023 को घर के बाहर बंधा हुआ भैंसा चोरी हो गया था। उसने भैसे की काफी तलाश की। लेकिन भैंसा कहीं नहीं मिला। पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर 'झोटा' ग्रुप पर खेड़ी मनिहार के एक किसान ने भैंसा बेचने का विज्ञापन डाला।

भैंसे के फोटो 'झोटा' ग्रुप में डाले गए
भैंसे के फोटो 'झोटा' ग्रुप में डाले गए। मोहित ने इंस्टाग्राम पर 'झोटा' ग्रुप में फोटो देखकर अपना भैंसा पहचान लिया। मोहित पुलिस को साथ लेकर सोमवार को गांव खेड़ी मनिहार पहुंचे। जहां पर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि किसान भैंसे को लेकर मिल में गन्ना डालने गया है। पुलिस ने पीछा कर गांव खेड़ी मनिहार स्थित पेट्रोल पंप पर किसान को बुग्गी और भैंसा सहित पकड़ लिया। किसान के पास भैंसा मिल गया। किसान ने पुलिस को बताया कि 22 नवंबर 2023 को उसने शामली निवासी भूरा से यह भैंसा खरीदा था। 

पुलिस ने भूरा को बुलाने के लिए कहा
पुलिस ने भूरा को बुलाने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस की किसान ने भूरा से फोन पर बात कराई। भूरा ने भैंसे को खरीदने की बात कही है। जिस व्यक्ति के पास भैंसा मिला उसे अब एक हफ्ते का समय दिया है। उसने जिससे भी वह भैंसा खरीदा है, उसे लेकर गुलावठी थाने पहुंच जाए। पुलिस ने भैंसे को भी साथ लेकर आने को कहा है। 

Also Read

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती, हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

21 Nov 2024 09:27 PM

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती, हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

परिवार एक रिश्तेदारी में हुए हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था। सभी एक ऑटो में सवार थे। इसी बीच ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। और पढ़ें