बुलंदशहर में महिला सभासद ने की आत्महत्या : सूचना पर पहुंची पुलिस, मां की मौत पर रोते रह गए तीन मासूम

सूचना पर पहुंची पुलिस, मां की मौत पर रोते रह गए तीन मासूम
UPT | महिला सभासद की मौत

Sep 29, 2024 19:34

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को बुलंदशहर में महिला सभासद ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभासद नितेश कुमारी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

Sep 29, 2024 19:34

Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को बुलंदशहर में महिला सभासद ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभासद नितेश कुमारी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि डिबाई के मौहल्ला चौधरी खेल वार्ड नंबर 8 की घटना है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली के मौहल्ला चौधरी खेल वार्ड नंबर 8 की सभासद नितेश कुमारी (32 वर्ष) पत्नी डॉक्टर अनिल कुमार ग्रह क्लेश के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला के परिजन पहले उसे नगर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए थे, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला सभासद अपने पीछे तीन मासूम बच्चे को छोड़कर गई है।



परिजनों में छाया मातम
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस का बयान अभी सामने नहीं आया है। महिला की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है। तीन मासूम बच्चे मां के जाने से अनाथ हो गए हैं। वहीं इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सामने आएगी।

Also Read

थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए नजर, अवैध शराब-सट्टे पर लगाए लगाम

22 Nov 2024 12:19 PM

मेरठ एडीजी मेरठ ने ली कानून-व्यवस्था की बैठक : थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए नजर, अवैध शराब-सट्टे पर लगाए लगाम

एडीजी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल-112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया और पढ़ें