कंगना रनौत के खिलाफ वाद दर्ज : भाकियू नेता ने लगाया आरोप, 25 अक्टूबर को कोर्ट में होगी पेशी

भाकियू नेता ने लगाया आरोप, 25 अक्टूबर को कोर्ट में होगी पेशी
UPT | Kangana Ranaut

Sep 20, 2024 18:50

बुलंदशहर की एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ एक वाद दायर किया गया है, जिसे किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित गजेंद्र शर्मा ने पेश किया है...

Sep 20, 2024 18:50

Short Highlights
  • बीजेपी सांसद कंगना रनौत की बढ़ी मुसीबत
  • एमपी-एमएलए कोर्ट में दायर हुआ वाद
  • भाकियू नेता ने लगाए आरोप
Bulandshahr News : बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। बुलंदशहर की एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ एक वाद दायर किया गया है, जिसे किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित गजेंद्र शर्मा ने पेश किया है। इस वाद के तहत कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

पेशी के बाद तय होगी आगे की प्रक्रिया
इस मामले में 25 अक्टूबर को कोर्ट में कंगना की पेशी होगी, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। अगर कोर्ट में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप साबित होते हैं, तो कंगना को कानूनी सजा का सामना करना पड़ सकता है। यह मामला उनके हालिया बयानों के चलते उत्पन्न हुआ है, जिससे किसान समुदाय में नाराजगी बढ़ गई है।



यह था पूरा मामला
दरअसल, कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन के संदर्भ में विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और लाशों के मिलने का जिक्र किया था। उनके इस बयान को किसानों द्वारा अपमानजनक माना जा रहा है और इससे समुदाय में असंतोष उत्पन्न हुआ है। 

क्या बोले भाकियू नेता?
पंडित गजेंद्र शर्मा ने कंगना की टिप्पणियों को समाज और किसानों की छवि को धूमिल करने का प्रयास बताते हुए कहा कि ऐसे बयानों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब कंगना अपने बयानों के कारण कानूनी परेशानियों में फंसी हैं। वह पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी हैं, खासकर किसानों और महिलाओं के मुद्दों पर।

ये भी पढ़ें- कौशांबी में दूर होगी स्वच्छ पेयजल की समस्या : बनेंगे नए नलकूप और ओवरहेड टैंक, जमीन चिह्नित

Also Read

48 घंटे में 100 यूनिट बिकी, योगी सरकार की हाउसिंग स्कीम हिट

20 Sep 2024 08:55 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा एयरपोर्ट के पास फ्लैट लेने को उमड़े लोग : 48 घंटे में 100 यूनिट बिकी, योगी सरकार की हाउसिंग स्कीम हिट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 1239 फ्लैट्स की नई स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत 48 घंटे के भीतर 100 फ्लैट्स बिक चुके हैं और लोगों ने यमुना प्राधिकरण के खाते में करोड़ों रुपए जमा कर दिए हैं... और पढ़ें